6,6,4,4,4.... Abdullah Shafique ने खड़ी कर दी अंग्रेजों की खाट, सिर्फ इतनी गेंदबाजों में ठोका शतक

Published - 08 Oct 2024, 04:49 AM | Updated - 08 Oct 2024, 05:45 AM

Abdullah Shafique, England cricket team, pak vs eng
6,6,4,4,4.... Abdullah Shafique ने खड़ी कर दी अंग्रेजों खाट, सिर्फ इतनी गेंदबाजों में ठोका शतक

Abdullah Shafique : इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो काफी हद तक सही साबित हुआ। क्योंकि पहले कप्तान शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।

अब उनके बाद अब्दुल्ला शफीक ने शतक जड़ा है। अब्दुल ने 10 पारियों के बाद यह शतक जड़ा है। ऐसे में आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Abdullah Shafique ने 10 खराब पारियों के बाद शतक जड़ा

 Abdullah Shafique scored a century against England in pak vs eng 1st match

आपको बता दें कि अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique )का इंग्लैंड के खिलाफ शतक किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शफीक काफी समय से फेल चल रहे थे। पिछली 10 पारियों में वे 7 बार दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे, जबकि पिछली 6 पारियों में 3 बार उनका खाता भी नहीं खुला था।

लेकिन मुल्तान में शफीक के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने पांचवीं बार टेस्ट में शतक जड़ा। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो वह 102 रन बनाकर आउट हो गए।

शफीक ने खेली 102 रनों की पारी

 Abdullah Shafique scored a century against England in pak vs eng 1st match

अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique )ने इंग्लैंड के खिलाफ 184 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। इंग्लैंड के खिलाफ शतक के बाद मुल्तान टेस्ट में शतक लगाते ही शफीक दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए।

उन्होंने यूनिस खान और हनीफ मोहम्मद जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। जावेद मियांदाद ने 25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा 7 शतक लगाए थे। सलीम मलिक ने 6 टेस्ट शतक लगाए थे।

शान मसूद ने भी लगाया शतक

अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique ) से पहले शान मसूद ने बड़ी पारी खेली थी। पाकिस्तानी कप्तान ने 151 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तानी कप्तान ने चार साल बाद शतक लगाया। दोनों के बीच 253 रनों की साझेदारी हुई। बड़ी बात यह रही कि दोनों ने यह साझेदारी पहला विकेट गिरने के बाद की।

आपको बता दें कि सैम अयूब 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का स्कोर इस स्तर तक पहुंचाया। अगर मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए थे। फिलहाल बाबर आजम और नसीम शाह मैदान पर हैं। आपको बता दें कि नसीम शाह को पाक ने नाइट वॉच के तौर पर मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा 1000 वोल्ट का झटका, कप्तान हुए चोटिल, अब कौन संभालेगा कमान


Tagged:

PAK vs ENG England Cricket Team Abdullah Shafique
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर