IND vs BAN: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा 1000 वोल्ट का झटका, कप्तान हुए चोटिल, अब कौन संभालेगा कमान

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Harmanpreet Kaur, Pakista cricket team, IND vs BAN


IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इस अहम मैच से पहले नीली जर्सी वाले खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि टीम के कप्तान चोटिल हो गए हैं। अब कप्तान के चोटिल होने के बाद भारत की नुमाइंदगी कौन संभालेगा, आइए आपको यह बताते हैं।

IND vs BAN दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान चोटिल

 Harmanpreet Kaur

मालूम हो कि भारतीय पुरुष टीम अपने घर में बांग्लादेश (IND vs BAN)के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं, भारतीय महिला टीम दुबई में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 खेल रही है। इस टूर्नामेंट में भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता। टीम इंडिया ने भले ही मैच आराम से जीत लिया हो। लेकिन नीली जर्सी वाले खिलाड़ी की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गई हैं। उनके चोटिल होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

हरमनप्रीत कौर की गर्दन की चोट ने बढ़ाई टेंशन

team india

आपको बता दें कि एक तरफ भारतीय पुरुष टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) से भिड़ रही थी। वहीं दूसरी तरफ महिला टीम पाकिस्तान को सबक सिखा रही थी। मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 105 रन पर रोक दिया। भारत ने यह स्कोर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। लक्ष्य हासिल करने में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा।

उन्होंने 24 गेंदों में 29 रन बनाए। जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे और कप्तान हरमनप्रीत कौर की गर्दन में चोट लग गई। चोटिल होने के बाद वह काफी भावुक हो गईं और आंखों में आंसू लिए रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गईं। अब इस बात पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में अगला मैच खेल पाएंगी या नहीं।

स्मृति मंधाना संभाल सकती हैं कप्तानी 

हरमनप्रीत कौर की चोट ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है। भारत के अगले 2 अहम मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से हैं। इन दोनों टीमों को हराने के लिए टीम इंडिया को भारतीय कप्तान की जरूरत होगी। इसकी वजह यह है कि वह भारत की कप्तान होने के साथ-साथ एक अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। कई मुश्किल मैचों में उन्होंने मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर पहले भी इन परिस्थितियों में टीम इंडिया जीत दिलाई है।

लेकिन वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने से सवाल यह है कि वह अगला मैच खेलेंगी या नहीं। इसलिए कप्तान की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। अगर भारत के प्रतिनिधित्व की बात करें तो हरमनप्रीत के चोटिल होने के बाद स्मृति मंधाना भारत की कमान संभाल सकती हैं, क्योंकि वह भारत की उपकप्तान हैं।

ये भी पढ़ें : Mayank Yadav के डेब्यू से टूटा इस गेंदबाज के वापसी का सपना, अब हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

harmanpreet kaur Pakistan Cricket Team IND vs BAN