जब तक है Gautam Gambhir का सिर पर हाथ, टीम इंडिया से बाहर नहीं होगा ये फ्लॉप खिलाड़ी
Published - 11 Oct 2024, 09:30 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत की टीम इस समय गौतम गंभीर की कोचिंग में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले कोच पर एक खिलाड़ी को अधिक मोके देने के आरोप लगे है। हाल ही में हुए एक मैच में हुई गतिविधि के बाद यह बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया में फ्लॉप होने के बाद मौका बनाय रखेगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से नहीं करेंगे बाहर
मालूम हो कि वरुण चक्रवर्ती को बांग्लादेश के खिलाफ तीन साल बाद टीम इंडिया में मौका मिला था। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी का आखिरी बार चयन 2021 में हुआ था, जब इस स्पिनर ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया था। खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की कोचिंग में इस खिलाड़ी की वापसी हो गई है। ऐसे में वरुण की वापसी को गंभीर के केकेआर से कनेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।
वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला
दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )आईपीएल 2024 में केकेआर के मेंटर थे। उन्होंने अपनी मेंटरशिप में केकेआर को चैंपियन बनाया था। ऐसे में उनका केकेआर से कनेक्शन साफ जाहिर होता है। यही वजह रही कि वरुण चक्रवर्ती को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया में वापसी करके मिला। आपको बता दें कि वरुण ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 15 मैच खेले और 21 विकेट लिए। इसकी वजह से उन्हें फिर से भारत के लिए मौका मिला।
टीम इंडिया में वरुण को मिलेंगे उचित मौके
वापसी करते ही इस स्पिनर ने अच्छा खेल दिखाया। बांग्लादेश के खिलाफ वरुण ने पहले मैच में तीन विकेट लिए और दूसरे मैच में उन्होंने संयमित रन देते हुए 1 विकेट लिया। यही वजह है कि वरुण चक्रवर्ती को बहुत जल्द टीम इंडिया से बाहर नहीं किया जाएगा। क्योंकि मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )और टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को प्रायप्त मौके दे रही है। ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। यही वजह है कि अगर वरुण भविष्य में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma ने दिखाई दरियाली, कार एक्सिडेंट के बाद सरफराज खान के भाई से मिलने पहुंचे उनके घर
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर