Rohit Sharma: टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. WTC 2025 के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए यह सीरीज टीम के लिए काफी अहम होगी. लेकिन, सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर्स अजीत अगकरकर को दे दी है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में Rohit Sharma नहीं होंगे कप्तान ?
टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलनी है. उससे पहले एक निराश कर देने वाली जानकारी सामने आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरूआती 2 मैचों से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट की माने तो भारतीय कप्तान व्यक्तिगत कारणों से शुरूआती 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
हिटमैन ने इस बात की जानकारी बीसीसीआई को दें दी है. बोर्ड खुद इस मामले की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर बात नहीं बनती है तो या फिर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो उन्हें मजबूरन दूसरा विकल्प खोजना पड़ सकता है.
कौन होगा कप्तान और ओपनर ?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. अगर रोहित शुरूआती 2 मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह कौन ले सकता है? बता दें कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर स्क्वाड में सामिल किया जा सकता है. उन्हें हिटमैन की गैर हाजिरी में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं कप्तान की बात करें किस खिलाड़ी को कैंप्टेंसी सौंपी जाएगी.
फिलहाल, उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी जा सकती है. बुमराह भारत के लिए 1 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. वैसे ऋषभ पंत, शुभमन गिल और केएल राहुल कैप्टेंसी मैटेरियल हैं. बीसीसीआई इन खिलाड़ी को भी कप्तान बनाने के बारे में सोच सकता है.
बॉर्डर गावस्कऑस्ट्रेलिया-भारत का टेस्ट शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
- दसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट)
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी h
यह भी पढ़े: सिर्फ टी20 प्लेयर बनकर रह जाएगा Team India का ये बल्लेबाज, टेस्ट-वनडे में कभी नहीं मिलेगा मौका