Jasprit Bumrah टेस्ट में बने नंबर-1 गेंदबाज
टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने घातक बॉलिंग करते हुए 2 मैचौं की 4 पारियों में 11 बल्लेबाजों का शिकार किया. जस्सी अपने इस बेहतरीन परफॉर्मेस की वजह से टेस्ट रैंकिंग में नबंर-1 गेंदबाजों बने गए.
R Ashwin ने कुर्सी छिनने पर किया पोस्ट
जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट रैकिंग में आर अश्विन (R Ashwin) को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं. बुमराह के पास 870 अंक है. जबकि अश्विन के पास 869 अंक है. अश्विन केवल 1 अंक कम होने की वजह से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
वहीं अश्विन के नबंर-1 गेंदबाज बनने पर जसप्रीत बुमराह को लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें बुमराह की फोटो लगी है. जिसके माध्यम से बताया गया कि उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. अश्विन ने पोस्ट शेयर इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी का इजहार किया.
न्यूजीलैंड सीरीज में देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर
टीम इंडिया को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के साथ अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में आर अश्विन (R Ashwin) या बुमराह जो ज्यादा विकेट लेता है. वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर बना रहेगा. ऐसे में अश्विन की पूरी कोशिश होगी कि अपनी बादशाहत को दोबारा हासिल किया जाए.
Ashwin's Instagram story for Jasprit Bumrah 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
- "You Belong here".
Bumrah over-took Ashwin as the number 1 ranked bowler today. pic.twitter.com/iWSKl88o7M
यह भी पढ़े: जिसे समझा बेकार, वो बना Gautam Gambhir का सबसे बड़ा हथियार, कानपुर टेस्ट में अकेले बचाई भारत की लाज