New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/ind-vs-ban-magical-delivery-by-jaspri-bumrah-to-dismiss-mushfiqur-rahim-video-goes-viral.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा बरकरार है। टेस्ट मैच के चौथे दिन बुमराह ने अपनी गेंद पर मुशफिकुर रहीम की गिल्लियां बिखेर दी।
बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद इतनी शानदार थी की मुशफिकुर को कुछ समझ ही नहीं आया। उन्होंने गेंद को छोड़ने का फैसला किया और गेंद सीधे जाकर उनके ऑफ स्टम्प को लगी। बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए- मुशीर खान के एक्सीडेंट पर पहली बार पिता ने तोड़ी चुप्पी, खुद बेटे के हालात पर दिया अपडेट
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने नाम किया। उन्होंने मुशफिकुर रहीम को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी इस गेंद को मुशफिकुर रहीम बिल्कुल भी नहीं समझ पाए। ऑफ स्टम्प से अंदर आती गेंद को छोड़ने के चक्कर में मुशफिकुर बोल्ड हो गए।
बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी की थी और अब इस मैच में भी उनकी बेहतरीन गेंदबाजी जारी है। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
BOOM BOOM Bumrah strikes ⚡️#INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/yQSapNV3ot
— JioCinema (@JioCinema) September 30, 2024
कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश ने सभी को बहुत परेशान किया। भारत इस सीरीज को 2-0 से जीत कर क्लीन स्वीप करना चाहती थी लेकिन औऱ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अपनी दावेदारी ऐर भी मजबूत करना चाहती थी। लेकिन बारिश के चलते पहले तीन दिनों में महज 35 ओवर की गेंदबाजी हो सकी। इसके बाद अब चौथे दिन एक बार फिर से मुकाबला शुरू हुआ है।
बारिश के कारण खराब हुए कानपुर के मैच में हर किसी का सवाल अब यही है कि क्या इस मैच में ड्रा के अलावा हार या जीत का कोई नतीज निकल पाएगा। पहले दिन 35 ओवर का खेल होने के बाद अब चौथे दिन एक बार फिर से खेल शुरू हुआ है। पांच दिन के टेस्ट मैच में केवल एक दिन और बाकि है। ऐसे में इस मैच की ड्रा होने की संभावना ज्यादा नजर आती है। आपको बता दें पहले बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही है।
यह भी पढ़िए- गेंदबाजों के लिए इस भारतीय बल्लेबाज के दिल में नहीं हमदर्दी, IND vs BAN टी20 सीरीज में करेगा वापसी