गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले पहली टेस्ट सीरीज खेली. इस सीरीज को भारत ने टी20 स्टाइल में जीत लिया. जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की अप्रोच की प्रशंसा विश्वभर में हो रही है. कानपुर टेस्ट में क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े क्रीतिमान स्थापित हुए. जिसका पूरा श्रेय भारतीय यूनिट को जाता है.
वहीं इस टेस्ट में एक खिलाड़ी को सबसे बड़ा विलेन माना जा रहा था. उस खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, उस खिलाड़ी की 68 रनों की बहुमूल्य पारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है जो बांग्लादेश के गले की फांस बन गई. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Gautam Gambhir का भरोसा कर गया काम
किसी भी खिलाड़ी का बेस्ट लेने के लिए पहले टीम मैनेजमेंट का उस प्लेयर पर भरोसा होना जरूरी है. क्योंकि, प्लेयर को टीम की ओर विश्वास मिल जाता है तो परफॉर्मेंस अपने आप सामने आती है. बता दें कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. यही वजह की फैंस उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
उन्हें चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद कानपुर टेस्ट से बाहर किए जाने की मांग उठ रही थी. लेकिन, दुश्मनों के दुश्मन और दोस्तों के दोस्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लोकेश राहुल पर भरोसा दिखाया. बिना किसी परवाह किए उन्हें कानपुर टेस्ट में खिलाया और उनका यह भरोसा टीम के लिए कारगर साबित हुआ.
KL Rahul ने खेली 68 रनों की बहुमूल्य पारी
कानपुर में पहले दिन 35 ओवर्स का ही खेल हुआ. उसके बारिश ने दखल डाल दी. जिसकी वजह से तीसरे दिन भी खेल शुरू नहीं हो सका. चौथे दिन खेल शुरू होने पर भारत ने बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट दिया. जिसके बाद भारत के पास ज्यादा समय नहीं बचा था
रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस टेस्ट को टी20 बनाते हुए दिन का खेल खत्न होने से पहले 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत की और केएल राहुल ने 68 ठोक दिए. जिसकी वजह से भारत पहली पारी में 52 रनों की बढ़त लेने में सफल रहा.
उनकी इस पारी ने टीम की जीत में संजीवी का काम किया और भारत ने मैच को ड्रो होने क वजाए 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत का श्रेय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी दिया जा सकता है. जिन्होंने केएल राहुल को भारत करने की वजाए एकादश में चुना
यह भी पढ़े: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खत्म होते ही Virat Kohli लंदन हुए रवाना, फैंस बोले - "अब भारत में दिल नहीं लगता"