फैंस के लिए आई बुरी खबर सामने, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच हुआ रद्द, इस वजह से बोर्ड को लेना पड़ा फैसला

Published - 30 Nov 2024, 05:51 AM

Border Gavaskar Trophy 2024-25 (5)

Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। 6 दिसंबर से एडिलेड में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शुरू होगी। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का मुकाबला अचानक रद्द कर दिया गया है, जिससे टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला ….

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच हुआ रद्द

Border Gavaskar trophy (3)

6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दूसरे मैच का आयोजन होगा। इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी एडिलेड के एडिलेड ओवर ग्राउंड को दी गई है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया के अभ्यास के लिए एक वॉर्म अप मैच खेला जाना था। भारत और प्रधानमंत्री एकादश कैनबरा के मनुका ओवल में दो दिवसीय मैच के लिए आमने-सामने थी। लेकिन बारिश के चलते टॉस किए बिना ही मैच को रद्द कर दिया गया।

भारतीय टीम की बढ़ेगी मुश्किलें

गौरतलब है कि भारत और प्रधानमंत्री इलेवन के बीच वॉर्म अप मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऐसे में इसके रद्द हो जाने की वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी गुलाबी गेंद का ही इस्तेमाल होगा। लिहाजा, इस भिड़ंत से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास कैनबरा में पिंक बॉल से अभ्यास करने का सुनहरा मौका था। हालांकि, डे-नाइट टेस्ट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस गेंद से चार मैच खेलते हुए उसके हाथ तीन मुकाबलों में जीत लगी, जबकि एक भिड़ंत में हार का मुंह देखना पड़ा।

रोहित शर्मा की हुई वापसी

एडिलेड टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो गई है। निजी कारणों के चलते वह पर्थ में हुए मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी टीम मे लौट गए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आगाज से पहले अभ्यास करते समय उनके अंगूठे में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच से मैच होना पड़ा। हालांकि, अब वह इंजरी से उभर चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की वजह से भारत के बैटिंग ऑर्डर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला सकता है।

यह भी पढ़ें: इस गेंदबाज ने बर्बाद किये LSG के 9 करोड़, घरेलू टी20 में ही खुल गई पोल, सिर्फ इतने ओवर में ही लुटा दिया आधा दर्जन रन

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा पैसा कमा रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, कमाई के मामले में कोई नहीं दूर-दूर तक

Tagged:

ind vs aus border gavaskar trohpy border gavaskar trohpy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर