Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च 2025 से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाजियों नें दिल खोलकर पैसा लुटाया.
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए. वहीं इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी पीछे हैं. वहीं आईपीएल से कमाई के मामले में एक भारतीय खिलाड़ी उनके काफी आगे निकल गया है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी...
Virat Kohli और रोहित शर्मा से आगे निकला ये खिलाड़ी
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे बड़े और प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है. दोनों खिलाड़ियों के खेलते हुए देखने के लिए लाखों का तादात में फैंस स्टेडियम में महंगा टिकट खरीदकर पहुंचे हैं. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को फैन बेस काफी तगड़ा है. लेकिन, आईपीएल में इनसे ज्यादा युवा खिलाड़ियों को पैसा मिल जाता है.
बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh Pant) मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ के बिके हैं जो आईपीएल की सबसे महंगी बोली है. उनके सामने विराट-रोहित दूर-दूर तक कहीं नहीं टिकते हैं. बता दें कि बता दे कि मुंबई ने रोहित को 16.30 करोड़ में रिटेन किया है. जबकि आरसीबी ने विराट कोहली को 18वें सीजन के लिए 21 करोड़ दिए हैं.
1 साल में Rishabh Pant करते हैं विराट-रोहित से ज्यादा कमाई
मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ के बिकने वाले ऋषभ (Rishabh Pant) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सालाना अनुबंध का भी हिस्सा है. पंत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में में बी ग्रेट का हिस्सा है. जिसके बदल ने सालभर बोर्ड से 3 करोड़ रूपये मिलते हैं. ऋषभ पंत की कुल कमाई एक साल में 30 करोड़ रूपये हैं.
वहीं अगर, विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सालाना कमाई की बात करें को विराट 28 करोड़ और रोहित 23. 30 करोड़ ही कमा पाते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत कमाई के मामले में दोनों खिलाड़ियों से काफी आगे है. पंत अभी महज 27 साल के हैं आने वाले कुछ सालों में उनकी कमाई का यह आकांड़ा और बढ़ सकता है.