Champions Trophy 2025: 2017 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन होने जा रहे हैं। इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा। पिछली बार पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि इस बार परिस्थितियां अलग है।
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) को जीतने के बाद भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में किस स्क्वाड के साथ उतर सकता है।
इन चार खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में 4 खिलाड़ियों को छोड़कर उसी स्क्वाड के साथ उतर सकता है, जो वर्ल्ड कप 2023 में था। इन चार खिलाड़ियों में रवि अश्विन, सूर्याकुमार यादव, मोहम्मद सिराज और ईशान किशन का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी पिछली बार 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। ऐसे में इस बार बोर्ड इन खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकते हैं।
ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अश्विन, सूर्य, ईशान और सिराज की जगह संजू सैमसन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। ये तीनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बल्ले से योगदान दिया था। जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी शानदार फॉर्म जारी है। दूसरी तरफ संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल भी वाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और खलीह अहमद।
यह भी पढ़ेंः एडिलेड टेस्ट छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा? इस वजह से बैठ सकते हैं प्लेइंग-XI से बाहर