इस गेंदबाज ने बर्बाद किये LSG के 9 करोड़, घरेलू टी20 में ही खुल गई पोल, सिर्फ इतने ओवर में ही लुटा दिया आधा दर्जन रन
Published - 30 Nov 2024, 03:51 AM

Table of Contents
LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी। एलएसजी (LSG)ने पंत को 27 करोड़ की कीमत पर खरीदा। इसके अलावा और भी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाईजी ने पैसों की बारिश की। इसमें से एक खिलाड़ी की टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही पोल खुल गई। घरेलू टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने जमकर रन लुटाए और आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका दिया।
यह भी पढ़ेंः दीपक चाहर नहीं, मुंबई इंडियंस ने CSK से चुरा लिया धोनी का लकी चार्म, जिता चुका है 2 ट्रॉफी
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फ्लॉप हुआ ये LSG का ये गेंदबाज
बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने जीता जरूर लेकिन तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने गेंदबाजी में अपनी टीम के लिए जमकर रन लुटाए। आवेश खान ने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 43 रन खर्च किए और उनके हाथ एक ही सफलता लगी। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10 से ऊपर का रहा, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी ज्यादा है।
मध्यप्रदेश से हासिल किया लक्ष्य
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) में बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 189 रन लगाए। जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम 19.4 ओवरों में ही ये टारगेट हासिल कर लिया। एमपी की तरफ से रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।
LSG ने आवेश खान पर खर्च किए थे 9.75 करोड़
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान को 9.75 करोड़ की रकम में खरीदा था। आवेश खान मेगा ऑक्शन में उतरे और उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स आवेश खान को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और 9.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ लिया। पिछले सीजन में राजस्थान के लिए खेलते हुए आवेश ने 16 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 या 2 नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर होंगे स्क्वाड में शामिल, इन 15 खिलाड़ियों की जगह है पक्की
Tagged:
LSG IPL 2025