Prabhsimran Singh: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का गेंद और बल्ले से प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार परफ़ोर्मेंस कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इस बीच पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रभसिरमन सिंह (Prabhsimran Singh) ने विस्फोटक पारी खले सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मंगलवार को सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर का चौथा शतक जड़ा।
प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफ़ानी पारी
31 दिसंबर को अहमदाबाद में पंजाब ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का अपना पांचवां मुकाबला खेला। गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ‘ए’ में अभिषेक शर्मा की अगुवाई वाली पंजाब टीम का सौराष्ट्र से सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान जयदेव उनादकत ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने स्कोरबोर्ड पर पांच विकेट खोकर 424 रन लगा दिए। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की तूफ़ानी पारी के बूते टीम यह स्कोर हासिल करने में कामयाब रही। इन दोनों बल्लेबाजों ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
रनों का लगाया अंबार
पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पंजाब टीम को अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 298 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने अपने लिस्ट ए करियर का शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने 131.58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 95 गेंदों में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। सौराष्ट्र के गेंदबाज प्रणव करिया ने उन्हें आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा, जिसके चलते वह दोहरा शतक जड़ने से चूक गए।
मुंबई के खिलाफ खेली थी नाबाद पारी
28 दिसंबर को अहमदाबाद के एडीएसए रेलवेस क्रिकेट ग्राउंड में पंजाब और मुंबई के बीच भिड़ंत हुई थी। इसमें प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने ओपनिंग करते हुए 101 गेंदों में 150 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके और दस छक्के शामिल है। उनकी इस पारी के दम पर पंजाब मुंबई को आठ विकेट से धूल चटाने में सफल रहे थी। आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाईजी ने चार करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया था। 24 वर्षीय बल्लेबाज ने 34 आईपीएल मैच की 34 पारियों में एक शतक की बदौलत 756 रन बनाए हैं। जबकि 88 टी20 में उनके नाम 2373 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर बैठा ये खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बनेगा कप्तान! जल्द होने वाला है ऐलान
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी से सीधा कोच बनेगा अब ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बाद मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी