प्रीति जिंटा का लाडला करेगा पंजाब किंग्स के चैंपियन बनने का सपना पूरा, शमी-पैट कमिंस जैसे गेंदबाज भी होंगे घुटने टेकने पर मजबूर
Published - 13 Mar 2025, 06:43 AM

Table of Contents
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल की उन बदकिस्मत टीमों में से एक है जो पिछले 18 सालों में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. युवराज सिंह, शिखर धवन, केएल राहुल जैसे मैच विनर खिलाड़ी भी टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे हैं. आईपीएल 2024 में भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन काफ़ी शर्मनाक रहा, जिसके बाद फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने 24 वर्षीय खिलाड़ी पर करोड़ो खर्च कर बड़ी चाल चली है.
पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाएगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) बिल्कुल ही नए रंग में रंगी नजर आने वाली है. मेगा ऑक्शन से पहले प्रीति ज़िंटा की स्वामित्व वाली इस टीम ने भी अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा समेत 22 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स ने 24 वर्षीय खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए बड़ा दांव खेला. आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. पिछले कुछ समय में इसने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
4 करोड़ में किया था रिटेन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने युवा भारतीय बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया। 22 वर्षीय बल्लेबाज पिछले कई वर्षों से इस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेला था, जिसमें वह महज 16 रन ही बना सके। इसके बाद पूरे सीजन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए एक मैह में 103 रन की शतकीय साझेदारी खेल प्रभसिमरन सिंह ने अपने बल्ले की क्षमता साबित की और टीम में जगह पक्की करने में सफल रहे।
बल्ले से मचा सकता है तबाही
प्रभसिमरन सिंह की हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल 2025 में बल्ले से तबाही मचा सकते हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में उन्होंने तूफ़ानी प्रदर्शन कर पंजाब को कई अहम जीत दिलाई है। अपनी तूफ़ानी प्रदर्शन से वह मोहम्मद शमी, मोहम्मस सिराज, ट्रेंट बोल्ट जैसे खूंखार गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकते हैं। वहीं, अब आईपीएल के आगामी सीजन में भी वे इसी लय के साथ खेलते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। मालूम हो कि PBks आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनने वाला है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 खेलने जाएगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल में 6 स्पिनर को मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में क्या है RCB की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी, कितनी है ट्रॉफी जीत की तैयारी, यहां जानिए...
Tagged:
Prabhsimran Singh IPL 2025 PUNJAB KINGS