IPL 2025 में क्या है RCB की सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी, कितनी है ट्रॉफी जीत की तैयारी, यहां जानिए...

IPL 2025 का बिगुल 22 मार्च से बजेगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन KKR और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा। अभी तक बैंगलोर ने एक भी खिताब नहीं जीता है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 rcb, ipl 2025, Virat Kohli, Rajat Patidar

RCB: IPL 2025 का बिगुल 22 मार्च से बजेगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन KKR और RCB के बीच खेला जाएगा। अभी तक बैंगलोर ने एक भी खिताब नहीं जीता है। ऐसे में यह टीम नए सीजन की शुरुआत खिताब जीतने की नई उम्मीद के साथ करेगी। ऐसे में बैंगलोर के पहले मैच से पहले आपको बताते हैं कि इस टीम की ताकत और कमजोरी क्या है। साथ ही इस टीम की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है। इस पर भी चर्चा करेंगे।

RCB की टीम की सबसे बड़ी ताकत

 Kunal Pandya ,  RCB ,  Rajat Patidar,  ipl 2025

सबसे पहले बात करते हैं IPL 2025 में आरसीबी (RCB) की ताकत की। इस टीम की बल्लेबाजी शानदार है। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी अच्छे बल्लेबाज हैं, जहां विराट कोहली से लेकर नंबर 8 पर क्रुणाल पांड्या के रूप में बल्लेबाजी है। यानी इस टीम की बल्लेबाजी में गहराई है। इस टीम की विदेशी बल्लेबाजी भी बेहतरीन है, जिसमें फिल साल्ट, जैकब बेथेल, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ऐसे में इस टीम की बल्लेबाजी व्यवस्थित नजर आती है।

बेंगलुरु के पास कोई अच्छा स्पिनर नहीं 

लेकिन आरसीबी (RCB) की गेंदबाजी खराब है। खास तौर पर उनके पास कोई अच्छा स्पिनर विकल्प नहीं है। इस टीम के पास सिर्फ एक रिस्ट स्पिनर है। बेशक क्रुणाल और स्वप्निल सिंह का विकल्प है। लेकिन ये दोनों ही ऑफ स्पिनर हैं, जो टी20 में उतने कारगर साबित नहीं होते। सुयश शर्मा रिस्ट स्पिनर हैं। लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है,  जब भी टीम अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में मैच खेलेगी, तो उन्हें स्पिनर की कमी खलेगी। क्योंकि इस मैदान पर स्पिनर ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

तेज गेंदबाजी भी शानदार

 आरसीबी (RCB) की तेज गेंदबाजी की बात करें तो यह विभाग भी बहुत अच्छा नहीं ठीक-ठाक नजर आ रहा है। यह टीम बहुत अच्छी तेज गेंदबाजी नहीं लेकर आई है। सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही अनुभवी और काबिल खिलाड़ी हैं। लेकिन पिछले काफी समय से वह भी अपनी फॉर्म में नहीं हैं। उनके अलावा  दयाल काफी इकॉनमी खर्च करते हैं। नुवान तुषारा भी कुछ खास नहीं हैं। उनके अलावा जोश हेजलवुड के खेलने की संभावना कम है। क्योंकि वह फिलहाल चोट का शिकार है। ऐसे में इस बॉलिंग यूनिट पर कई सवालिया निशान हैं।

संभावित प्लेइंग कैसी हो सकती है? 

अगर आरसीबी की प्लेइंग 11 की बात करें तो काफी हद तक यह तय  है कि कौन सा खिलाड़ी किस पोजीशन पर खेलने वाला है। बॉलिंग में काफी हद तक कोई दिक्कत नहीं है। नीचे आप देख सकते हैं कि बैंगलोर की अंतिम 11 कैसी हो सकती हैं

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपिंग), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड (यदि फिट हों), यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, रोमारियो शेफर्ड

 RCB फूल स्क्वाड 

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।


ये भी पढ़िए : धोनी या जडेजा नहीं, ये 10 करोड़ी खिलाड़ी बनेगा IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा हथियार

Virat Kohli RCB Rajat Patidar IPL 2025