आईपीएल 2021 में अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए यह खिलाड़ी बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल 2021

भारतीय क्रिकेट का महासंग्राम यानी के आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से शुरु होने वाला हैं। क्रिकेट अनिश्चिंताओं का खेल है, लेकिन आईपीएल का क्रिकेट रिकॉर्ड टूटने और नए रिकॉर्ड बनने का क्रिकेट है। आईपीएल के पूरे सीजन हर क्रिकेट प्रेमी की नजर रोज बन रहे और टूट रहे रिकॉर्ड पर रहती हैं।

आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि इस बार के आईपीएल 2021 में वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बना कर इस यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

आईपीएल 2021 में यह खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं:-

फाफ डू प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स)

फाफ डू प्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में वैसे तो काफी दमदार बल्लेबाजों की जमात है, जो पूरे आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में किसी भी बल्लेबाज से अधिक रन बना सकते हैं, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम के धुरंदर बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस इस बार के 14वें में सबसे ज्यादा रन चेन्नई के लिए बना सकते हैं।

इस बात की गवाही फाफ के आकड़े भी देते हैं, फाफ डू प्लेसिस अब तक आईपीएल में 84 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वो 32.88 की बेहतरीन औसत और 129.25 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2302 रन बना चुके हैं।

हालांकि पिछले सीजन में फाफ डू प्लेसिस 449 रन बना कर पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों कि लिस्ट में 11वें नंबर पर रहे थे, लेकिन फाफ के यह रन चेन्नई के लिए पूरे सीजन में सबसे ज्यादा थे, इसलिए कह सकते है कि एक बार फिर से फाफ डू प्लेसिस अपने प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं।

ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद है जो आईपीएल 2021 के पूरे सीजन में किसी भी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। लेकिन फिर भी दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो विकेट पीछे खड़े होने साथ-साथ बल्ले से भी शानदार जलवा बिखेरते हैं।

ऋषभ पंत के आकड़ों पर अगर एक नजर डाले तो वो काफी रोचक नजर आते हैं, वो अब तक आईपीएल में 68 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वो 35.23 की शानदार औसत और 151.97 दमदार स्ट्राइक रेट साथ 2079 रन बना चुके हैं।

हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से 343 रन ठोके थे, लेकिन खास बात यह कि 2018 के आईपीएल सीजन में पंत 684 रन ठोके थे। अगर पंत आईपीएल 2021 में फिर अपना प्रदर्शन दोहराते हैं तो वो दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

केएल राहुल (पंजाब किंग्स)

केएल राहुल (पंजाब किंग्स)

पंजाब किंग्स की टीम का आईपीएल 2021 का स्क्वॉड काफी मज़बूत नजर आ रहा है क्योंकि, पंजाब की टीम में क्रिस गेल, मनप्रीत सिंह, और मंयक अग्रवाल जैसे धुरंदर बल्लेबाज मौजद है, लेकिन फिर भी इस सीजन में पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने का दमखम रखते हैं।

इसके पीछे वजह है उनके शानदार आंकड़े, राहुल अब तक आईपीएल में 81 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 44.86 की लाजवाब औसत और 135.81 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2647 रन बना चुके हैं।

हालांकि खास बात यह है कि राहुल आईपीएल के पिछले सीजन में 670 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पाएदान पर रहे थे। अगर इस बार वो अपना प्रदर्शन दोहराते हैं, तो वो पंजाब लिए फिर से सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

शुभमन गिल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

शुभमन गिल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में आईपीएल 2021 की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आ रही है। कोलाकाता की टीम इस बार  इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और नीतिश राणा जैसे शानदार बल्लेबाज है जो सबसे ज्यादा रन बन सकते हैं, लेकिन फिर भी कोलकाता की टीम में शुभमन गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो सबसे ज्यादा रन बनाने का दमखम रखते हैं।

अगर हम शुभमन गिल के आंकड़े पर एक नजर डाले तो वो काफी मज़बूत नजर आते हैं, गिल अब तक आईपीएल में 41 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वो 33.53 की बेहतरीन औसत और 125.20 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 939 रन बना चुके हैं।

हालांकि गिल ने पिछले सीजन में 440 रन बनाएं थे जो किसी भी कोलकाता के एक बल्लेबाज से ज्यादा थे, अगर इस सीजन में वो फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराते हैं तो इस बार कोलकाता के लिए फिर से सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर आईपीएल की एक ऐसी टीम है जिसके बैटिंग लाइनअप में दुनिया के दो सबसे दमदार बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मौजूद हैं। साथ ही टीम में ग्लेन मैक्सवेल जैसा धुआदार बल्लेबाज भी है, जो किसी भी बल्लेबाज से सबसे ज्यादा रन बना सकता हैं।

हालांकि आरसीबी की टीम में विराट कोहली रन मशीन खिलाड़ी हैं, और इसी तरह के उनके आंकड़े हैं, वो अब तक आईपीएल में 192 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38.16 की शानदार औसत और 130.73 के उम्दा स्ट्राइक रेट साथ 5878 रन बनाएं हैं।

पिछले सीजन में भी रन मशीन कोहली ने 466 रन बनाएं थे, खास बात यह है कि कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाएं जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन थे। अगर कोहली अपने प्रदर्शन को दोहराते हैं तो वो आरसीबी के लिए आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

क्विंटन डी कॉक (मुंबई इंडियंस)

क्विंटन डिकॉक (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2021 की अगर किसी टीम की बैटिंग लाइनअप सबसे मजबूत है तो वो मुंबई इंडियंस की टीम है, क्योंकि मुंबई में रन मशीन रोहित शर्मा, किरोन पोलार्ड,  सूर्यकुमार कुमार यादव जैसे धुरंदर बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन फिर क्विंटन डी कॉक ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

क्विंटन डी कॉक अब तक आईपीएल में 66 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 31.59 की शानदार औसत और 133.53 की उम्दा स्ट्राइक रेट साथ 1959 रन बना चुके हैं। खास बात यह कि वो पिछले दो सीजन में 500 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं, अगर आईपीएल 2021 में फिर से डी कॉक अपना प्रदर्शन दोहराते हैं तो वो मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2021 में काफी संतुलित नजर आ रही है, और बैंटिग लाइनअप भी काफी मजबूत लग रही है, क्योंकि राजस्थान की टीम में संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, और डेविड मिलर जैसे धुरंदर मौजूद हैं, जो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा रन बना सकते हैं। लेकिन फिर भी जोस बटलर राजस्थान की टीम में रन बनाने के मामले में सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं।

जोस बटलर अब तक आईपीएल में 58 मैच खेल चुके है, जिसमें वो 34.97 की बेहतरीन औसत और 149.56 की उम्दा स्ट्राइक रेट साथ 1714 रन चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पिछले सीजन में भी 328 रन बनाएं थे, आईपीएल 2018 में उन्होंने 548 रन बनाएं थे जो किसी भी राजस्थान के खिलाड़ी से ज्यादा थे। अगर जोस बटलर इस सीजन में अपना प्रदर्शन दोहराते हैं तो वो राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

सनराइजर्स हैदबाद की टीम आईपीएल 2021 में सबसे बैलेंस टीम मानी जा रही है, हैदराबाद में धुरंदर बल्लेबाजों की पूरी जमात है, जिसमें केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, और मनीष पांडेय जैसे धुरंदर बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रन की उम्मीद अगर किसी से लगाई जा सकती है तो वो डेविड वॉर्नर ही हैं।

डेविड वॉर्नर अब तक आईपीएल में 142 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 42.71 की लाजवाब औसत और 141.54 की दमदार स्ट्राइक रेट के दम पर 5254 रन बना चुके हैं। लेकिन सबसे खास बात यह है कि वॉर्नर ने पिछले 6 सीजन में लगातार 500 से ज्यादा रन ठोके हैं।

अगर आईपीएल 2021 में फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराते हैं, तो आईपीएल 2021 में हैदहाबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

ऋषभ पंत डेविड वॉर्नर फाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2021