अहमदाबाद के सारबरमती में बने खूबसूरत और दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। ये पिंक बॉल टेस्ट डे-नाइट खेला जा रहा है, इसी मैच से भारत और इंग्लैंड की टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने की राह साफ होगी। इसी मैच में रूट की नजर भारत को हराकर इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने पर होगी।
कैसा है पिंक बॉल से दोनों टीमों का रिकॉर्ड
अहमदाबाद के साबरमती में बने खूबसूरत और दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरु हो चूका है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन दोनों टीमों का पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड एक समान नहीं है।
अगर हम बात करें तो, भारत और इंग्लैंड दोनों के पास पिंक बॉल टेस्ट खेलने का अनुभव है। भारत का ये तीसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा, तो वही इंग्लैंड का ये चौथा पिंक बॉल टेस्ट होगा। भारत ने अपने पहले पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट में घर में खेलते हुए बांग्लादेश को हराया था। जबकि भारत ने अपना दूसरा पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था।
अगर हम इंग्लैंड की बात करें तो, तो उसने एक पिंक बॉल टेस्ट घर में ही खेला था, जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी, और दो मैच उसने विदेशी जमीन पर खेले हैं जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की इंग्लैंड पर बढ़त है, कैसे
इंग्लैंड ने घर से बाहर खेले पिंक बॉल टेस्ट में अभी तक कोई भी जीत हासिल नहीं की है, इसलिए माना जा रहा है कि मोटेरा में होने वाले तीसरे टेस्ट में भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी रहेगा। भारतीय टीम अगर पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड को हराती है तो इससे उसके दो काम बनेंगे, एक तो 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज जीतने के चांसेज बढ़ जाएंगे और दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में खेलने का रास्ता भी लगभग क्लियर हो जाएगा।
विराट कोहली ने क्या कहा पिंक बॉल टेस्ट को लेकर
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले ही ये शंखनाद कर दिया है कि उनका फोकस अपनी ताकत और विरोधी की कमजोरियों दोनों पर है। कोहली ने कहा कि अगर हालात तेज गेंदबाजों के माकूल हुए तो हम इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर उन्हें चुनौती देंगे।
जब उनसे पूछा गया कि पिंक बॉल टेस्ट का नतीजा भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिहाज से बेहद अहम है। इसके जवाब में कप्तान कोहली ने कहा कि फिलहाल वो इतनी दूर की नहीं सोच रहे। अभी उनका फोकस सिर्फ अगले 5 दिन बेहतर क्रिकेट खेलने पर है। उन्होंने कहा कि दर्शकों का सपोर्ट इस टेस्ट मैच में हमारे लिए पावर बुस्टर का काम करेगा। और, इससे हमें विरोधी इंग्लैंड पर दबाव बनाने में मदद मिलेगी।