टेस्च मैच

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा जाएगा. ये डे-नाइट मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा. क्योंकि 1-1 से दोनों सीरीज में बराबरी पर हैं. इस श्रृंखला को जीतने के साथ दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की करने के मकसद से उतरेंगी. ऐसे में बात करेंगे टेस्ट मैच से जुड़े वेदर रिपोर्ट और कैसा होगा टेस्ट मैच का पूरा शेड्यूल और टीमें…

क्या बारिश भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच को करेगी प्रभावित

टेस्ट मैच

तीसरा टेस्ट मुकाबला गुरूवार, 24 फरवरी को शुरू होगा, और सोमवार को खत्म होगा. हालांकि मुकाबले के पांचों दिन अभी बारिश होने या फिर मौसम खराब होने की संभावना नहीं है. गुरूवार और शुक्रवार को अहमदाबाद का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होगा, और मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.

इस दिन धूप और गर्मी होने की पूरी संभावना है. जो भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए दिक्कत कर सकती है. शनिवार से लेकर सोमवार तक अहमदाबाद का तापमान 37 से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, यानी कि ये स्पष्ट हो गया है कि, तीसरे मैच में बारिश होने जैसी कोई संभावना नहीं है.

भारत-इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच का समय

टेस्ट मैच-भारत-इंग्लैंड

भारत-इंग्लैंड के  बीच 24 फरवरी (बुद्धवार) को मैच शुरू होगा और 28, 2021 (सोमवार) को खत्म होगा. भारतीय समयानुसार तीसरा टेस्ट मुकाबला 2:30 बजे शुरू होगा, और 9:00 बजे तक खेला जाएगा. इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. जबकि तीसरे टेस्ट का लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी पर उठा सकते हैं.

अहमदाबाद की पिच की रिपोर्ट

टेस्ट मैच

मोटेरा स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मुकाबले के शुरू होने से पहले ही स्पिनरों के हिसाब से पिच को तैयार कियाजा रहा है, ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि, भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर से स्पिनर अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.

दरअसल यह मुकाबला भारत-इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल से खेला जाएगा, जो पिच पर काफी ज्यादा स्विंग करती है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, दोनों टीमों के स्विंग गेंदबाज को ज्यादा सफलता मिल सकती है.

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड-भारत

शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,  इशांत शर्मा.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

टेस्ट मैच

डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली पोप, डॉम बेस्स, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन.