PBKS vs DC: पंजाब के हराने के लिए अक्षर पटेल ने रचा चक्रव्यूह, प्लेइंग-XI में कर सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव
Published - 07 May 2025, 07:13 PM | Updated - 07 May 2025, 07:14 PM

Table of Contents
PBKS vs DC: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 58वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जाएगा. यह मैच 8 मई को शाम 7:30 बजे से शुरु होगा. दिल्ली की टीम ने शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन किया था. लगातार 4 मैचों मे जीत दर्ज की थी.
लेकिन, उसके बाद ऐसी नजर लगी कि जीत के लाले पड़ गए हैं. ऐसे में डीसीस को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. आइए मैच से पहले दिल्ली की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में डाल लेते हैं. कप्तान अक्षर पटेल किन 11 प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतर सकते है. चलिए आपको बताते हैं ?
PBKS vs DC: क्या अक्षर पटेल पंजाब के खिलाफ कर सकते हैं बदलाव ?
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन, बीच में खेले गए मैचों में दिल्ली को करीबी मुकाबलों में हार मिली. वहीं पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. जिसमें बारिश ने खलल पैदा कर दी और मैद बारिश के कारण रदद हो गया. ऐसे में दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खट्टे में पड़ती दिख रही है.
11 मैचों में 13 अंक है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ दिल्ली को जीत दर्ज करनी होगी, तब प्लेऑफ की दौर में बना रहा जा सकता है. ऐसे में कप्तान पंजाब के खिलाफ खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं. जबकि अपने मैन प्लेयर्स की एंट्री करा सकते हैं.
एकादश में देखने को मिल सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव !
पंजाब के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता है. कप्तान 3 बदलाव करना चाहे तो कर सकते हैं. ट्रिस्टन स्टब्स को काफी मौके मिल चुके हैं. लेकिन, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के काफी निराश किया है. ऐसे में उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया जा सकता है.
हालांकि उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया है. लेकिन, कप्तान एक बार वापसी का चांस देना चाहना चाहेंगे. जबकि फाफ डु प्लेसिस और दुष्मंथा चमीरा को भी एकादश से बाहर किया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह मुकेश कुमार और समीर रिजवी को चांस दिया जा सकता है.
पंजाब के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI
दिल्ली संभावित प्लेइंग- XI : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, टी नटराजन
यह भी पढ़े : मुंबई ने IPL 2025 के दौरान बड़ा दांव खेला, CSK के इस युवा खिलाड़ी को 14.75 लाख देकर अपनी टीम में किया शामिल
Tagged:
DC Predicted XI