New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/Acs1dXYWaEYSuSbta5FQ.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। तीन मुकाबले खेलते हुए वह सिर्फ एक अर्धशतक ही जड़ पाए हैं। उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी ने पाकिस्तानी फैंस को काफी निराश किया। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। चयनकर्ताओं ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से कर 31 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
न्यूजीलैंड और भारत के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। अपने शुरुआती दो मुकाबलों में मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ही विभागों में खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया। वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम में बड़े बदलाव किए हैं। बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर 31 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में बड़ा बदलाव कर हर किसी को चौंका दिया है। मोहम्मद रिजवान को हटाकर 31 वर्षीय खिलाड़ी सलमन आग़ा को कप्तानी का पद सौंपा गया है। उनके अलावा बाबर आजम (Babar Azam) को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि उपकप्तान के रूप शादाब खान का चयन हुआ है।
22 वर्षीय युवा बल्लेबाज सईम अयूब भी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। टखने की चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। सलामी बल्लेबाज फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोटिल हो जाने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं रह सके। इसी के साथ बताते हुए चले कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 16 मार्च, 18 मार्च, 21 मार्च, 23 मार्च और 26 मार्च को पांचों मैच का आयोजन किया जाना है। जबकि 29 मार्च को पहला वनडे मैच होगा। दूसरे मैच के लिए 2 अप्रैल का दिन तय किया गया है। 5 मार्च को दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होंगी।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान.