WI vs PAK: अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, बुरी तरह फ्लॉप बाबर -रिजवान, वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाक को घर में घुसकर हराया
Published - 27 Jan 2025, 06:48 AM

Table of Contents
दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज़ टीम (PAK vs WI) के हाथ दूसरे मैच धमाकेदार जीत लगी. मुल्तान के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. टॉस जीतकर विंडीज़ कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने बल्लेबाज़ी का चयन किया, जो टीम के बिलकुल सही रहा. पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी मेहमान टीम की पारी 163 रनो पर सिमट गई. जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 154 रन बनाए. फिर कैरेबियाई टीम (PAK vs WI) ने दूसरी पारी में 244 रन बनाकर 254 रनो का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसका पीछा करते हुए शान मसूद की टीम 133 रन ही बना पाई और 120 रनो से हार झेली.
गुडाकेश मोती के बल्ले ने मचाया धमाल
पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई वेस्टइंडीज़ टीम (PAK vs WI) की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही. शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों का बल्ला खामोश रहा. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने नौ रन और मिकाइल लुईस ने चार रन बनाए. आमिर जंगू, केविन सिंक्लेयर, ऐलेक ऐथनेज़, टेविन इमलाक खाता तक नही खोल सके. जहां वेस्टइंडीज के बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहे, वहीं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने आक्रामक पारी खेली और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया.
गुडाकेश मोती ने 87 गेंदों में 55 रन बनाए. केमार रोच ने 25 रन और जोमेल वारिकन ने 36 रनो का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने छह विकेट झटकी. साजिद खान ने दो सफलताएं हासिल की. जबकि अबरार अहमद ने एक विकेट लिया.
बल्लेबाज़ी में फ्लॉप हुआ पाकिस्तान
जवाबी पारी में बल्लेबाज़ी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम (PAK vs WI) अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. मोहम्मद रिज़वान 49 रनो के साथ टीम के हाईस्कोरोर रहे. उनके अलावा सऊद शकील ने 32 रन और शान मसूद ने 15 रनो का योगदान दिया. पूर्व कप्तान बारब आज़म 5 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गए. साजिद खान और कामरान गुलाम ने 16-16 रन बनाए। वेस्टंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने चार विकेट निकाले. जबकि गुडाकेश मोती के हाथ तीन और केमार रोच ने दो सफलताएं हासिल की।
क्रेग ब्रैथवेट ने खेली कप्तानी पारी
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ करने लिए आई वेस्टइंडीज़ टीम (PAK vs WI) को कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 74 गेंदों में 52 रन बनाए. उन अलावा आमिर जंगू 30 रन, टेविन इमलाक 35 रन और केविन सिंक्लेयर 28 रन बनाकर आउट हुए. माइकल लुइस सात रन, ऐलेक ऐथनेज़ छह रन और केमार रोच चार रन बनाने में सफल रहे. गुडाकेश मोती और जोमेल वारिकन ने 18-18 का योगदान दिया. केवम हॉज़ के बल्ले से 15 रन निकले. इस दौरान पाकिस्तान के लिए साजिद खान और नोमान अली ने 4-4 विकेट निकाली. काशिफ खान और अबरार अहमद ने एक विकेट लिए.
वेस्टइंडीज़ ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज़ (PAK vs WI) के 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी 133 रनो पर सिमट गई, जिसके चलते उन्हें 120 रनो से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ कैरेबियाई टीम ने इतिहास रच दिया। लगभग 34 सालो के बाद विंडीज़ टीम पाकिस्तान को उसके घर पर रौंदने में कामयाब हुई है. जोमेल वारिकन ने पंजा खोलते हुए टीम को जीत दिलाने में मदद की. उनके अलावा गुडाकेश मोती ने दो और केविन सिंक्लेयर ने तीन विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम आई सामने, जसप्रीत बुमराह बाहर, तो इस खिलाड़ी की एंट्री!
Tagged:
Kraigg Brathwaite pak vs wi Shan Masood Mohammed Rizwan