चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, भारत के सबसे बड़े दुश्मन को दी एंट्री

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार की शाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें भारत के सबसे बड़े दुश्मन को शामिल किया गया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
champions trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार की शाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें भारत के सबसे बड़े दुश्मन को शामिल किया गया है। लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने कुछ साल पहले भारतीय टीम और उसके प्रशंसकों को कभी न भूलने वाला जख्म दिया था। तो आइए नजर डालते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान टीम पर….

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम 

champions trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की लगभग सभी तैयारियां हो चुकी है। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 31 जनवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसकी कमान धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथों में सौंपी गई है। जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी सलमान आगा के कंधों पर है। वहीं, सैम अयूब टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। पूर्व कप्तान बाबर आजम का भी टीम में चयन हुआ है। 

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

सैम अयूब को टखने की चोट के कारण टीम में नहीं चुना जा सका। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर वह समय रहते ठीक हो जाते हैं तो उन्हें एंट्री मिल सकती है। बता दें कि 11 फरवरी तक टीमों में बदलाव किया जा सकता है। पाकिस्तान टीम सिलेक्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चार खिलाड़ियों को वापसी करवाई है। फहीम अशरफ, खुशदिल शाह और सऊद शकील के अलावा भारत के सबसे बड़े दुश्मन को लंबे समय के बाद पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है।  

भारत के सबसे बड़े दुश्मन को मिली जगह 

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें फखर जमान ने शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी शतकीय पारी के बूते पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 339 रन का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 158 रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसे 180 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। बता दें कि फरखर जमान की लगभग एक साल के बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 11  नवंबर 2023 को खेला था। 

ऐसी नजर आ रही है पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, आगा सलमान, उसमान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज से केएल राहुल की छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… दीपक हुड्डा का रणजी में धमाका, टेस्ट को टी20 बनाकर जड़े ताबड़तोड़ 293 रन!

babar azam Fakhar Zaman Mohammad Rizwan Champions trophy 2025