Ishan Kishan: ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने नवंबर 2023 में आखिरी बार नीली जर्सी वाली टीम के लिए अपना मैच खेला था। उसके बाद उन्हें किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है। उसके बाद से वह अपनी वापसी का इतेजार कर रहे है। लेकिन अब उन्होंने जो किया है उसके बाद उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी काफी मुश्किल हो गई है। अब कोई चमत्कार ही उनकी भारत वापसी करा सकता है। अब ऐसी कई बातें कही जा रही हैं। इसके पीछे क्या वजह है, आइए जानते हैं
टीम इंडिया में वापसी ईशान किशन कि हुई बहुत मुश्किल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/hAGfH4EYygZGvBZdICfM.jpg)
आपको बता दें कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण टीम इंडिया में बने रहने और वापसी करने का एक ही आसान तरीका है। अच्छा प्रदर्शन, जिसके दम पर कोई भी खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी कर सकता है। लेकिन घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन(Ishan Kishan) का प्रदर्शन अभी जैसा है। उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया में उनकी वापसी बहुत मुश्किल है। सिर्फ अभी ही नहीं, बल्कि अगर भविष्य में भी उनका प्रदर्शन नहीं सुधरा तो चयनकर्ता उन्हें कभी भी भारत के लिए मौका नहीं देंगे।
ईशान बेहद खराब फॉर्म में
ईशान किशन(Ishan Kishan) इस समय रणजो ट्रॉफी में तमिल नायडू के खिलाफ खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 15 रन बनाए। इतना ही नहीं, इससे पहले छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी उन्होंने 23 रन बनाए थे। इससे पहले विजय हजारे में भी उनका प्रदर्शन इतना ही खराब रहा था। उन्होंने 7 मैच खेलते हुए 45 की औसत से 316 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक भी लगाया था। आंकड़े बताते हैं कि यह प्रदर्शन किशन के स्तर के आसपास भी नहीं है।
श्रेयस अय्यर कर चुके हैं वापसी
गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से टीम से बाहर कर दिया था। उनके साथ श्रेयस अय्यर को भी बीसीसीआई ने सजा दी थी। लेकिन अय्यर ने हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के सभी फॉर्मेट खेले, जिसमें उन्होंने 1300 से ज्यादा रन बनाए। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी भी कर ली है। मालूम हो कि अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है।
इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका मिला था। अय्यर को मौका मिलने से साफ है कि बीसीसीआई अब सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों पर विचार कर रही है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर किशन आगामी घरेलू मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करते हैं तो उनकी वापसी काफी मुश्किल होगी।
ये भी पढ़िए : शाशांक-आशुतोष का सपना सकार, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया! भारत का नया कप्तान