6,6,6,6,6,6… दीपक हुड्डा का रणजी में धमाका, टेस्ट को टी20 बनाकर जड़े ताबड़तोड़ 293 रन!

भारतीय टीम के ऑल राउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का घरेलू क्रिकेट में धमाका देखने को मिला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में नाबाद 293 रन बना दिए...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6… Deepak Hooda का रणजी में धमाका, टेस्ट को टी20 बनाकर जड़े ताबड़तोड़ 293 रन!

6,6,6,6,6,6… Deepak Hooda का रणजी में धमाका, टेस्ट को टी20 बनाकर जड़े ताबड़तोड़ 293 रन! Photograph: (Google Images)

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का नाम भारतीय क्रिकेट टीम से गायब सा ही हो गया है. मानों चयनकर्ताओं ने उनके नाम की फाइल ही बंद कर दी. जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी नहीं हो पा रही है. चयनकर्ता उन्हें द्विपक्षीय सीरीज में नजरअंदाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला आग उगल रहा है. रणजी ट्रॉफी में पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 293 रनों की विशाल पारी खेली. जिसके लिए हुड्डा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.  

Deepak Hooda ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेली 293 रनों की पारी 

Deepak Hooda ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेली 293 रनों की पारी 
Deepak Hooda ने रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेली 293 रनों की पारी  Photograph: (Google Image)

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के आदी है. बात साल 2016 की है. दिल्ली का मैदा था. रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा और पंजाब की टीमें आमने-सामने थी. उस मुकाबले में दीपक हुड्डा बड़ौदा की टीम का कप्तान के रूप में  प्रतिनिधित्व कर रहे थे. जिसमें हुड्डा का विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 354 गेंदों में नाबाद 293 रन ठोक डाले. जिसमें उनके बल्ले से  25 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. 

हुड्डा ने खेली फर्स्ट क्लास करियर की सर्वश्रेष्ट्र पारी 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने पंजाब के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने नाबाद 293 रन बनाए. यह उनका रणजी ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोर है. बता दें कि दीपक ने अभी तक फर्स्ट क्लास में 60 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 43.96 की औसत से 3693 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 8 शतक भी देखने को मिले. 

deepak Hooda
deepak Hooda Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया में वापसी के पड़े लाले

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने लंबे समय से कोई इंटरनेशन मैच नहीं खेला था. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. बता दें कि हुड्डा ने भारत के लिए 10 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार दीपक हुड्डा ने 153 और 368 रन बनाए हैं.  

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6… 21 चौके, 7 छक्के! वनडे में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, ठोका तूफानी 185 रन का शतक!

Ranji trophy deepak hooda