6,6,6,6,6,6,6… 21 चौके, 7 छक्के! वनडे में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, ठोका तूफानी 185 रन का शतक!
भारतीय खिलाड़ी प्रथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने वनडे प्रारूप में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज इतनी गेंदबाजों में 185 रन ठोक डाले...
6,6,6,6,6,6,6… 21 चौके, 7 छक्के! वनडे में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, ठोका तूफानी 185 रन का शतक! Photograph: ( Google Image )
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन, वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से कुछ शानदार पारियां देखने को मिली है. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी जो वनडे प्रारूप में खेला जाता है. उसमे शॉ ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने सोराष्ट्र के खिलाफ 21 चौके और 7 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में 185 रन ठोक दिए.
विजय हजारे में Prithvi Shaw का जमकर गरजा बल्ला
विजय हजारे में Prithvi Shaw का जमकर गरजा बल्ला Photograph: ( Google Image )
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी बल्लेबाजी की तुलना टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती है. लेकिन, वीरू की तरह उनका करियर इंटरनेशन क्रिकेट में परवान नहीं चढ़ सका. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में शॉ ठीक ठाक रन बना रहे हैं. बात साल 2021 की है. जब उनका बल्ला सौराष्ट्र के खिलाफ जमकर गरजा था. उन्होंने इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के होथ उड़ा दिए थे. प्रथ्वी शॉ मे मात्र 123 गेंदे खेली. जिसमें उन्होंने नाबाद 185 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से फैंस को 21 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार रहा.
shaw
पृथ्वी शॉ की पारी के दम पर मुंबई को मिला फाइनल का टिकट
सौराष्ट्र और मुंबई के बीच खेले गए मैच की बात करें तो सौराष्ट्र की टीम ने पहले बैटिंग की और 285 रनों का टारगेट सेट किया. स्कोर बड़ा नही था, लेकिन, सेमीफाइनल के हिसाब से औसतन था. क्योंकि, नोकआउट मैच काफी प्रेशर वाले हैं. अगर मुंबई को अच्छी शुरुआत नहीं मिली होती तो मुंबई की टीम मुश्किल में पड़ सकती थी.
लेकिन, गनीमत यह रही कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले से 185 रनों की पारी देखने को मिली और मुंबई की टीम ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लिया. शॉ की तूफानी पारी के आगे यह लक्ष्य फीका पड़ गया और मुंबई ने महज 41.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया बता दें कि इसी के साथ मुंबई ने चौथे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र पर 9 विकेट हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश में सफल रही.