इंग्लैंड ODI सीरीज से केएल राहुल की छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर करेगा रिप्लेस
भारत को टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर किया जा सकता है. जबकि उनकी जगह हेड कोच इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को स्क्वाड में चुन सकते हैं...
इंग्लैंड ODI सीरीज से KL Rahul की छुट्टी! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये तगड़ा विकेटकीपर करेगा रिप्लेस Photograph: (Google Images)
KL Rahu: इंग्लैंड की टीम इंन दिनों भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 3 मुकाबले खेले जाने वाली है. चौथा मुकाबला 31 और सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम वनडे सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स का माने तो केएल राहुल (KL Rahul) को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है. जबकि जबकि हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के सचिव अजीत अगरकर करीबी माने जाने वाले इस युवा खिलाड़ी को चांस दिया जा सकता है.
इंग्लैंड ODI सीरीज से KL Rahul हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड ODI सीरीज से KL Rahul हो सकते हैं बाहर Photograph: ( Google Image )
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसके लि टीम का ऐलान किया जा चुका है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम ही वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी. अगर, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) का भी सिलेक्शन हुआ है. लेकिन, वह इस सीरीज में बिना खेले रह जाएंगे. केएल राहुल का फॉर्म सवालों के घेरे में हैं. रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला नहीं चला. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे विकल्प की ओर जा सकता हैं.
इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है मौका
केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मैच में मौका नहीं मिल पाएगा. क्योंकि, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को चुना गया है. ऐसे में बतौर बल्लेबाज केएल राहुल की प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन रही है. केएल राहुल को तीनों मैचों में बेंच गर्म करनी पड़ सकती है.
दूसरी ओर केएल राहुल खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक निराशाजनक प्रदर्शन किया. जबकि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऑफ कलर नजर आए. वहीं फॉर्म में लौटने के लिए रणजी का रूक दिया. वहां भी उनका बल्ला नहीं चला और 26 रन बनाकर सस्ते में निपट गए.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी