pakistan former captain imran khan 7 years in prison for illegal marriage

Imran Khan: पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले पूर्व पीएम और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान खान को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी हाल ही में राज्य के रहस्यों को लीक करने के लिए 10 साल और अपनी पत्नी को अवैध रूप से राज्य के उपहार बेचने के लिए 14 साल की सजा सुनाई गई थी। इस कड़ी में अब इमरान को एक और केस में सजा सुनाई गयी है, जिसके लिए उन्होंने 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है। इस सप्ताह विवादास्पद पूर्व प्रधान मंत्री के खिलाफ यह तीसरा फैसला था। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Imran Khan की बढ़ी मुसीबत

पाकिस्तान कप्तान पर लगा जबरन शादी करने का आरोप, अब कोर्ट ने सुनाई इतने साल जेल की सजा

दरसअल इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा खान को शनिवार को एक अदालत ने शादी को अवैध घोषित कर दिया और दोनों को 7 साल जेल की सजा सुनाई। एआरवाई न्यूज ने बताया कि दोनों पर 5 लाख रुपये ($1,800) का जुर्माना लगाया गया। बुशरा पर अपने पिछले पति को तलाक देने और खान से शादी करने के बाद इस्लाम में “इद्दत” के रूप में ज्ञात प्रतीक्षा अवधि को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया गया था। जनवरी 2018 में एक गुप्त समारोह में, पूर्व क्रिकेट स्टार के पहली बार प्रधान मंत्री बनने से सात महीने पहले, खान ने अपने विवाह अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिसे “निकाह” कहा गया। इस बात पर विवाद था कि क्या उन्होंने अवधि पूरी होने से पहले शादी कर ली थी।

31 साल हुई पूर्व खिलाड़ी की सजा

Imran Khan

इमरान खान (Imran Khan) पहले से ही 3 जेल की सजा काट रहे हैं। अब तक इमरान को 31 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है। बता दें कि बुशरा बीबी के पहले पति पूर्व पाक क्रिकेटर और बुशरा की शादी के खिलाफ कोर्ट गए थे। आरोप है कि उन्होंने इस्लामिक प्रथा का उल्लंघन किया है। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि खान दंपति का शादी से पहले भी अफेयर था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले में करीब 14 घंटे तक सुनवाई चली थी। साथ ही इस मामले में 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

वकील ने आरोपों को झूठा दिया करार

हालांकि इमरान खान (Imran Khan) के वकील ने फैसले की निंदा करते हुए इसे “शर्मनाक और निराधार” बताया और फैसले के खिलाफ अपील करने का वादा किया। यह झटका पाकिस्तान में चुनाव से कुछ ही दिन पहले लगा है, जिसमें इमरान खान और पीटीआई पर रोक है। राजनीतिक रैलियों को पुलिस के हस्तक्षेप, इंटरनेट ब्लैकआउट और टीवी पर इमरान के नाम का उल्लेख करने पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG: विशाखापत्तनम टेस्ट के खिलाड़ियों की जान पर आया खतरा, अचानक मैदान में घुसा खतरनाक जानवर, VIDEO वायरल