दिलीप ट्रॉफी 2024 ही इन 2 खिलाड़ियों का बचा सकती है डूबा करियर, अगर हुए फेल, तो हमेशा के लिए उतर जाएगी ब्लू जर्सी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Only duleep-trophy-2024 can save the doomed career of these 2 players If they flop their career will be over

Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों का इम्तिहान दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2024) में होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने पहले ही अपनी मंशा साफ कर दी है कि खराब फॉर्म के चलते टीम में जगह मिल पाना आसान नहीं होगा. ऐसे में दलीप ट्रॉफी 2025 में इन प्लेयर्स की अगली परीक्षी होगी जो आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं.

इन 2 प्लेयर्स का Duleep Trophy 2024 में होगा इम्तिहान

  • BCCI दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2024) के 16वें सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस टूर्नामेंट के लिए 4 टीमों का ऐलान किया जा चुका है.
  • जिसमें करीब 60 खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया गया है. जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को भी तरजीह दी गई है.
  • इस टूर्नामेंट की शुरूआत 5 सितंबर से होने जा रही है. जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अग्नी परीक्षा होगी.
  • दोनों खिलाड़ी चाहेंगे कि अधिक से अधिक रन बनाकर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की जाए.

अय्यर पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का भी होगा दाबाब

  • टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया D का कप्तान बनाया गया है.
  • साल 2024 में केकेआर को चैंपियन बना चुके हैं. क्या यहां भी अपनी कप्तानी की चमक बिखेर पाएंगे यह देखना काफी रोचक होगा.
  • लेकिन, अय्यर पर कप्तानी के साथ-साथ रन बनाने का भी दबाब होगा. क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका फ्लॉप शॉ देखने को मिला था.
  • श्रेयस 3 मैचों में सिर्फ 23, 7 और 8 रन ही पारी खेल पाए थे. ऐसे में उनके पास फॉर्म में लौटने का पूरा मौका होगा.

केएल राहुल का खराब फॉर्म की वजह से टीम स कटा पत्ता

  • केएल राहुल को दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया A में जगह दी है.
  • वह अपने जूनियर शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंंगे. केएल राहुल सर्जरी के बाद अपनी फिटनेस को साबित कर चुके हैं.
  • लेकिन, उनकी फॉर्म पर अभी प्रश्नचिह बना हुआ है. क्या वह दलीप ट्रॉफी में इस दांग को शानदार बल्लेबाजी कर धो पाएंगे?
  • क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला. केएल राहुल पहले मैच में 31 और दूसरे वनडे मे अपना खात भी नहीं खोल सके.
  • यह वजह कि उनकी टीम में जगह परमानेंट नहीं दिख रही है. ऐसे में केएल राहुल की कोशिश होगी घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ अपनी जगह सुनिश्चिच की जाए.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने अचानक संन्यास का किया फैसला, बना चुका है 15 हजार से ज्यादा रन

team india kl rahul shreyas iyer duleep trophy 2024