इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाज हो सकते हैं टीम इंडिया की कमजोरी साबित, जानिए यह बड़ी वजह

Published - 15 May 2025, 03:28 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:37 AM

ENG Vs IND

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम (ENG vs IND) के लिए बैक टू बैक दो बुरी खबरें आई हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक संन्यास की घोषणा कर भारत को तगड़े झटके दिए हैं। इनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद से ही फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इन तीनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का क्या होगा और उसका प्रदर्शन कैसा रहेगा। इस बीच कहा जा रहा है कि ENG vs IND टेस्ट सीरीज में गेंदबाज भारत की कमजोरी साबित हो सकते हैं।

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरा करेगी भारतीय टीम

ENG vs IND: Test Team India

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के समापन के बाद भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND) के लिए इंग्लैंड दौरा करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी। लीड्स में पहला मैच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा।

तीसरे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी लॉर्ड्स को दी है। चौथे टेस्ट मैच मेनचेस्टर में आयोजित किया जाना है। पांचवें और आखिरी मैच के लिए द ओवल को चुना गया है। टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर विश्व चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत करना चाहेगी।

ENG vs IND: गेंदबाजी क्रम हो सकता कमजोरी साबित

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी संघर्ष करती नजर आ सकती है।

हालांकि, इस बीच दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर गेंदबाज टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। दरअसल, आगामी सीरीज के लिए भारत का पेस अटैक काफी कमजोर नजर आ रहा है। जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम प्रबंधन किसी भी तेज गेंदबाज पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं कर सकता।

ENG vs IND: मोहम्मद सिराज हुए थे फ्लॉप

गौरतलब यह है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वह नई और पुरानी दोनों गेंदों से प्रभावी गेंदबाजी करने में असफल रहे। इसके बाद उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया है। वहीं, अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो वह करीब डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

लिहाजा, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर संघर्ष करना पड़ सकता है। इसके अलावा उनकी फ़ॉर्म पर भी सभी की नजरें होंगी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के सिवाय भारतीय टीम के पास टेस्ट सीरीज में कोई इन फॉर्म गेंदबाज नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india ENG vs IND
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर