रणजी ट्रॉफी भी अब नहीं बचा पाएगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया में वापसी के बंद हुए सभी दरवाजे, संन्यास ही है विकल्प

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने पहला मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज का शानदार आगाज किया है। जो खिलाड़ी इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं,

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (1)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है। सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने पहला मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज का शानदार आगाज किया है। जो खिलाड़ी इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं, वह बीसीसीआई के आदेशानुसार रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। 23 दिसंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 

अब तक कई धाकड़ खिलाड़ी बल्ले से फ्लॉप हुए हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी भी इन खिलाड़ियों का करियर नहीं बचा सका है। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के उन 3 क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने इस प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया....

रणजी ट्रॉफी भी अब नहीं बचा पाएगी टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का करियर!

team india test 1

रोहित शर्मा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलने का प्रयास किया। लेकिन 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट होने वाला यह बल्लेबाज दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सका। हालांकि, इस दौरान उन्होंने पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया था। लेकिन 35 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के जड़ने के बावजूद वह 28 रन ही बना सके। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें अब शायद ही कभी टेस्ट टीम इंडिया (Team India) में मौका मिले। 

मयंक अग्रवाल 

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में शतकों की बरसात करने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का बल्ला भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खामोश रहा। 50 पवर के टूर्नामेंट में उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर सभी को काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी। लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में पंजाब के साथ खेले गए मैच में वह सस्ते में आउट हो गए। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज संविर सिंह ने उन्हें 20 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 44 गेंदों में वह महज दो चौके ही जड़ पाए। मयंक अग्रवाल की इस पारी ने उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी और भी मुश्किल कर दी है। 

अजिंक्य रहाणे 

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया (Team India) से बाहर हुए काफी समय हो गया है। जुलाई 2023 के बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगतार नजरअंदाज कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। लेकिन 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में फ्लॉप प्रदर्शन कर अजिंक्य रहाणे ने टीम में अपनी वापसी काफी मुश्किल कर दी है। पहली पारी में वह 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: शाहरूख को इस खिलाड़ी ने लगाया 23 का करोड़ का चूना, IPL 2025 से पहले KKR के साथ हुआ बड़ा हादसा, दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड फाइनल! मयंक यादव-वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू

ajinkya rahane team india Rohit Sharma Ranji trophy