ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 13 नवंबर को रवाना होगी भारतीय टीम, जाने कैसा नजर आ रहा है शेड्यूल

इसी क्रम में अब समय आ गया है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी 13 नवंबर

author-image
Ashish Yadav
New Update

भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर चर्चाएं जोरों पर है, भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी ऑस्ट्रेलियादौरे पर 4 टेस्ट मैच, 3 वनडे, 3 टी-20 मैच खेलना है। भारतीय टीम का आगामी दौरा 27 नवंबर से 19 जनवरी तक चलेगा। इसी क्रम में अब समय आ गया है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी 13 नवंबर को रवाना होगी।

27 नवंबर से शुरू होगा पहला मैच

publive-image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आगामी दौरे का आगाज 27 नवंबर को होगा, इस दिन टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 29 नवंबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को खेला जाएगा, वनडे सीरीज के बाद 4 दिसंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होगा, 4 दिसंबर को पहला टी-20, 6 दिसंबर को दूसरा टी-20 और 8 दिसंबर को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगा, पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, यह टेस्ट मुकाबला डे-नाइट खेल जाएगा। और यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। वही अगले टेस्ट मैचों की बात करें तो दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा।

टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती

publive-image

टीम इंडिया के लिए आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बड़ी चुनौती यह होने वाली है की, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद वापस स्वदेश लौट आएंगे। बात दरअसल कुछ ऐसी है की बीसीसीआई ने पिछले दिनों एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें उन्होंने विराट कोहली के बारे में यह जानकारी दी।

दरअसल विराट कोहली जनवरी महीने में पिता बनने वाले है, जिसके लिए विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया से वापस स्वदेश लौट आएंगे। विराट कोहली के स्वदेश लौटने के बाद टीम इंडिया के लिए मैच में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती बन सकती है।

रोहित शर्मा की हुई टीम इंडिया में इंट्री

publive-image

आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे, उन्हे वनडे, टी20 से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा को चोटिल होने की वजह से आगामी दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले वापस भारत आएंगे जहा उनकी फिटनेस की जांच होगी, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली