विराट-रोहित नहीं बल्कि, चेतेश्वर पुजारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के हार का गुनहगार, दिया चौंकाने वाला बयान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे और तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसके चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल समेत कई बल्लेबाजों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब चेतेश्वर पुजारा ने इनका बचाव....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे और तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कंगारू गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर मेहमान टीम को काफी परेशान किया है। इसके चलते विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल समेत कई बल्लेबाजों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। अब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इन खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने टीम की कमजोरी बताई है।

चेतेश्वर पुजारा ने किया विराट-रोहित का बचाव 

Cheteshwar Pujara

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह गेंदबाजी है। उन्होंने बताया, 

“मेरा सबसे बड़ा सवाल और थोड़ी चिंता का कारण यह है कि भारतीय गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है. बल्लेबाजी थोड़ी बेहतर है भले ही चोटी के पांच बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज जैसे कि रविंद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी तथा यहां तक कि बुमराह और आकाशदीप भी बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं.”

रवींद्र जडेजा-नीतीश रेड्डी पर फोड़ा ठीकरा 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी से टीम इंडिया को पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पाया है। धाकड़ बल्लेबाज ने दावा किया कि, 

“अब जबकि गेंदबाजी कमजोर है तो फिर टीम संयोजन क्या होगा. यह सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि आप नीतीश को बाहर नहीं कर सकते, जडेजा को बाहर नहीं कर सकते तो फिर टीम का संयोजन क्या होगा. रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है और मुझे नहीं लगता कि हम मेलबर्न में दो स्पिनर के साथ उतरेंगे. ऐसे में आप अपनी गेंदबाजी को कैसे मजबूत करेंगे. क्योंकि तीनों तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन चौथे और पांचवें गेंदबाज के रूप में नीतीश और जडेजा से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है. अगर आप इन दोनों को जोड़ कर देखते हैं तो गेंदबाजी बहुत अच्छी नजर नहीं आती है.” 

गेंदबाज 20 विकेट भी नहीं ले सकते 

36 वर्षीय बल्लेबाज का कहना है कि भारतीय गेंदबाज 20 विकेट भी नहीं ले सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कहा, 

“हमें इस पर विचार करना होगा क्योंकि अगर आप टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं तो आपको 20 विकेट लेने होंगे. हमारी 20 विकेट लेने की क्षमता अच्छी नहीं है. हमारे अन्य गेंदबाज सहयोगी की अपनी भूमिका अच्छी तरह से नहीं निभा पा रहे हैं. इसलिए हमें इस विभाग में जल्द से जल्द सुधार करना होगा तथा यह कैसा होगा मैं नहीं जानता लेकिन यह बड़ा सवाल है.”

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना दमदार प्रदर्शन कर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया है। जबकि भारतीय गेंदबाज अब तक बेरंग नजर आए हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी गेंदबाजों को विकेट लेने में संघर्ष करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: तेंदुलकर के नक्शे कदम पर चलकर पृथ्वी शॉ को करना होगा ये बड़ा काम, तभी टीम इंडिया में वापसी संभव

यह भी पढ़ें: बुमराह नहीं, मेलबर्न टेस्ट से पहले इस तेज गेंदबाज ने भरी हुंकार, ट्रेविस हेड को जल्दी आउट करने के लिए किया मास्टर प्लान तैयार

Virat Kohli Rohit Sharma Akash Deep jasprit bumrah ind vs aus cheteshwar puajra