करुण नायर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी टेस्ट टीम में वापसी का है दावेदार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताने में निभाई थी भूमिका

Published - 25 Feb 2025, 01:04 PM

karun nair

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने पिछले कुछ समय में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 के बाद रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा है। इसके बाद से ही उनकी टीम में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच कुछ फैंस का कहना है कि करुण नायर (Karun Nair) नहीं बल्कि दाएं हाथ का बल्लेबाज टीम में वापसी का असली दावेदार है। यह खिलाड़ी कई बार भारत के लिए मैच विनर साबित हो चुका है।

करुण नायर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी टेस्ट टीम में वापसी का है दावेदार

Karun Nair Century

33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। घरेलू टूर्नामेंट में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचाया और वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जून-अगस्त में इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इस बीच कुछ प्रशंसकों का मानना है कि टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो करुण नायर से कहीं ज्यादा वापसी का हकदार है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिताने में निभाई थी भूमिका

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 37 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट करियर शानदार रहा है। इस प्रारूप में अपने विस्फोटक प्रदर्शन से उन्होंने खुद को एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में साबित किया। हालांकि, पिछले दो साल से चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। जून 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद से ही वह वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Karun Nair से बेहतर रहा है करियर

चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर करुण नायर से कहीं बेहतर रहा है। उन्होंने 103 मुकाबलों की 176 पारियों 19 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 43.60 का रहा। 278 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 21301 रन दर्ज हैं। वहीं, अगर बात की जाए करुण नायर (Karun Nair) की तो उन्होंने छह टेस्ट मैच में वह 374 रन ही बना सके। इस दौरान एक मैच में उनके बल्ले से 303 रन निकले। इसके बाद वह अपनी फॉर्म में निरंतरता बनाए रखने में असफल रहे, जिसके कारण उन्हें अपना स्थान गंवाना पड़ा।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने फेवरेट वरूण चक्रवर्ती की कराई एंट्री!

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में पाकिस्तान और भारत की इस दुश्मन टीम को देखना चाहते हैं मोहम्मद शमी, भविष्यवाणी कर फैंस को चौंकाया

Tagged:

team india karun nair border gavaskar trohpy cheteshwar pujara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.