18 साल के होनहार बल्लेबाज ने छोड़ा भारत देश, अब टीम इंडिया को छोड़ न्यूजीलैंड से करेगा इंटरनेशनल डेब्यू

भारत के 18 साल के होनहार बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला किया गया है। इस युवा बल्लेबाज ने 18 साल की उम्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

author-image
CA Hindi Author
एडिट
New Update
Snehith Reddy Play For NZ

Team India: भारत के लिए क्रिकेट खेलने के सपनों को चकनाचूर करके कई खिलाड़ी विदेशी टीमों की ओर रुख कर लेते हैं। भारतीय (Team India) मूल के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो या तो अन्य देश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं या फिर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसमें ताजा उदाहरण भारत के स्टार माने जा रहे उन्मुक्त चंद का है, जिन्होंने भारतीय टीम (Team India) में मौका नहीं मिलने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का रूख किया और अभी भी वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। अब इसी फेहरिस्त में 18 साल के होनहार बल्लेबाज का नाम भी शामिल हो गया है, जो कि जल्द ही कीवी टीम की और से इंटरनेशनल डेब्यू करते दिखाई देगा।

भारत में हुआ था जन्मSnehith Reddy

हम जिस 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज के बारे में आपको बताने वाले हैं उनका नाम स्नेहित रेड्डी हैं, जिनका जन्म 30 नवंबर 2006 को भारत (Team India) के आंध्र प्रदेश में स्थित विजयवाड़ा में हुआ था। लेकिन जब वह मात्र 6 माह के थे तब उनका पूरा परिवार भारत से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शिफ्ट हो गया था। सात साल ऑकलैंड में रहने के बाद रेड्डी का पूरा परिवार हैमिल्टन में शिफ्ट गया था, जहां हैमिल्टन के विक्टोरिया में वह एक कैफे चलाने लगे थे। स्नेहित रेड्डी को क्रिकेट के गुण उनके पिता से मिले हैं जो कि हैमिल्टन के लिए क्लब क्रिकेट खेला करते थे और उन्हीं को देखर स्नेहित रेड्डी ने भी क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्नेहित ने किया था प्रभावित

स्नेहित रेड्डी न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में रहकर ही क्रिकेट की बारीकियों को सीखने लगे थे। इसके बाद उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में नॉर्थर डिस्ट्रिक्ट ए की तरफ से खेलना शुरू किया और फिर उन्होंने अंडर-17 में  शानदार बल्लेबाजी करके सभी को फाफी प्रभावित किया था, जिसके बाद उनका चयन न्यूजीलैंड अंडर-19 की टीम में किया गया था। स्नेहित रेड्डी को असली पहचान उस समय मिली थी, जब उन्होंने नेपाल अंडर-19 टीन के खिलाफ वर्ल्ड कप 2024 में महज 125 गेंदों पर 147 रन की धुआंधार पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में स्नेहित ने 4 पारियों में 55 की औसत से कुल 165 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था। इस युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था।

मिल सकता है न्यूजीलैंड सीनियर टीम में मौका

फिलहाल स्नेहित रेड्डी न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और वह काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। अगर वह इसी तरह से अपने फॉर्म को जारी रखते हैं तो जल्द ही वह न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच 23-24 नंवबर 2024 को खेले गए अभ्यास मैच में स्नेहित रेड्डी को भी चुना गया था, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 82 गेंदों पर 60 रन मारे थे जबकि दूसरी पारी में स्नेहित 49 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। भारत का यह धाकड़ बल्लेबाज पहली पारी में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों के सामने अकेले डटा रहा और सबसे अधिक 60 रन बनाए थे। स्नेहित रेड्डी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को अपना आदर्श मानते हैं।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4,4,4,4…. चेतेश्वर पुजारा में आई सूर्या की आत्मा, 50 गेंदों पर ही ठोक डाले 202 रन, इतिहास के पन्नो में दर्ज करवाया अपना नाम

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6.... हेनरिक क्लासेन का तूफ़ान, 174 रन की खेल गए पारी, मात्र 26 गेंदों पर रच गए कीर्तिमान

team india Champions trophy 2025 New Zealand Team