भारत के तो नहीं, लेकिन ये 4 विदेशी क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champions Trophy 2025) की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारत से नहीं बल्कि 4 विदेशी खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, फिर कभी अपनी टीम की जर्सी में नजर नहीं आएंगे....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत के तो नहीं, लेकिन ये 4 विदेशी क्रिकेटर Champions Trophy 2025 के बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान

भारत के तो नहीं, लेकिन ये 4 विदेशी क्रिकेटर Champions Trophy 2025 के बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान Photograph: (Google Images)

क्रिकेट गलियारों में इन दिनों सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी  2025 ( Champions Trophy 2025) की ही चर्चा है. चाय की टपरी से लेकर गली नुक्कड़ पर महौल पूरी तरह से गरमाया हुआ हैं कि खिताब कौन सी टीम जीत सकती है. लेकिन, हम इस लेख के माध्यम से आपका ध्यान ऐसे में मुद्दे की ओर आकर्षित कर रहे हैं, जिसके बारे में किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा है, जी हा, हम आपको 4 ऐसे विदेश खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनका चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. लिस्ट में विराट कोहली के चीर प्रतिद्वंद्वी का भी नाम शामिल है. 

1. बाबर आजम 

बाबर आजम 
बाबर आजम  Photograph: ( Google Image )

इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का है. शायद! फैंस इस बात  से सहमत ना हो. लेकिन, बाबर आजम के साथ PCB द्वारा जिस तरह से बाबर के साथ व्यवाह किया जा रहा है. उससे देखने के बाद लगता है कि बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. पहले उनसे कप्तानी छिन ली गई. दोबारा कप्तान बनाया और रूसवा कर दोबारी कप्तानी से बर्खास्तकर दिया.

फैंस इस घटना को बाबर की बेइज्जती के रूप में देख रहे हैं, बात यहीं नहीं रूकी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में ड्रॉप कर दिया. यह  किसी खिलाड़ी के लिए बड़े अपमान से कम नहीं, फिलहाल बाबर अपनी खराब फॉर्म से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी  2025 (Champions Trophy 2025) से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

2. मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी
मोहम्मद नबी Photograph: ( Google Image )

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और सबसे उम्र दराज खिलाड़ी मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी  2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा है. 40 वर्षीय खिलाड़ी मोहम्मद नबी का यह आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. नबी ने टेस्ट से साल 2019 में ही दूरी बना ली थी. हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट भी उन्हें उतने मौके नहीं मिल रहे हैं. बता दें मोहम्मद नबी  कुल 170 ओडीआई मैच खेले और इस दौरान इन्होंने 2 शतकों और 17 अर्धशतकों की मदद से 3618 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 4.27 की इकॉनमी रेट से 172 विकेट अपने नाम किए हैं.

3. केन विलियमसन

 केन विलियमसन
केन विलियमसन Photograph: ( Google Image )

 न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन आईपीएल में फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह अपनी पुरानी लय में नहीं लौट सके हैं. 34 वर्षीय केन विलियमसन (Kane Williamson) ने साल 2023 कोई वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केन चैंपियंस ट्रॉफी  2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं, 

4. महमूदुल्लाह

महमूदुल्लाह
महमूदुल्लाह Photograph: ( Google Image )

इस लिस्ट में चौथा और आखिरी बांग्लादेश के ऑल राउंडर महमूदुल्लाह का नाम शामिल है. महमूदुल्लाह फरवरी में 39 साल के हो जाएगे. वह इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में एक हैं. यह उनका आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकता है.  उनके करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 238 मैच खेले हैं. जिसमें 4 शतक और 32 अर्धशतक की मदद से 5685 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 5.21 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट अपने नाम किए हैं. 

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4.... विराट कोहली का कोहराम, 254 रन की खतरनाक और विस्फोटक पारी, 35 बाउंड्री का बवंडर

यह भी पढ़े: अगर आज गौतम गंभीर छोड़ दे कोचिंग, तो तीनों फॉर्मेट से हो बाहर हो जायेगा ये प्लेयर, गौती का है फेवरेट खिलाड़ी

babar azam kane williamson Champions trophy 2025