Not 11 but 15 players made the team win the match sanju-samson made a big statement after the victory against DC

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 9 वां मैच काफी रोमांचक रहा. आरआर और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेले गए इस मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बरकरार रहा. लेकिन आखिरी ओवर में आवेश खान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैच राजस्थान रॉयल्स के पाले में डाल दिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए डीसी को 17 रन चाहिए थे. आवेश ने मात्र 4 रन दिए और आरआर को मैच 12 रन से जीता दिया. मैच में जीत के बाद राजस्थान के कप्तान काफी खुश नजर आए. आईए जानते हैं मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्या कहा…

11 नहीं 15 खिलाड़ी जिता रहे हैं मैच- Sanju Samson

  • राजस्थान रायल्स की जीत से कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, “मैच रोलर कोस्टर की तरह था.
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जिस तरह हमने शुरुआत की थी और 10 ओवर में हम जिस स्कोर के आसपास थे.
  • हमने रोवमन पॉवेल को तैयार रहने के लिए कहा था लेकिन आखिरी ओवरों में जिस तरह की बल्लेबाजी हुई वो शानदार रही.
  • अब खेल 11 नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर है. कोई भी आपके लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और टीम का काम आसान कर सकता है.”

ये भी पढ़ें- शिवम दुबे-रिंकू सिंह समेत इन 15 खिलाड़ियों के चयन पर मुहर लगाने को तैयार हुए अगरकर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रियान पराग की तारीफ

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) ने राजस्थान की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ी रियान पराग की जमकर तारीफ की.
  • उन्होंने कहा कि रियान पराग (Riyan Parag) में शानदार बल्लेबाजी की.वो लंबे समय से टीम के साथ जुड़ा हुआ है.
  • मुझसे केरल में भी लोग पूछते थे कि वो कब परफॉर्म करेगा. अब उसने कर दिया है. आखिरी ओवर में जिस तरह की उसने बल्लेबाजी उसने हमारा काम आसान कर दिया.
  • मुझे लग रहा है कि उसका अच्छा समय चल रहा है और आगे के मैचों में भी उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उसे डाउन टू अर्थ रहते हुए अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा.
  • आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को देने के लिए उसके पास बहुत कुछ है.

RR vs DC: मैच पर एक नजर

  • दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
  • पहले बैटिंग करते हुए रियान पराग के नाबाद 84 रन के दम पर राजस्थान ने 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे.
  • दिल्ली के लिए खलील अहमद और अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. खलील ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 और पटेल ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिए.
  • 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बना सकी और मैच 12 रन से हार गई.
  • दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 49 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 44 रन बनाए.
  • आरआर के लिए नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए. आवेश खान को 1 विकेट मिला.
  • रियान पराग प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- RR की जीत से IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, अब टॉप-4 की रेस में ये टीमें सबसे आगे