6,6,6,6,6,5... नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से कोई गेंदबाज नहीं बच सका, इतनी गेंदों में बना दिए 175 रन, हर कोई रह गया दंग
Published - 11 Mar 2025, 10:23 AM

Table of Contents
भारतीय युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। आंध्र प्रदेश के लिए खेले हुए उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में कई तूफ़ानी कई पारियां खेली है। अपने इस प्रदर्शन के दम पर ही वह टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मुकाबले में गेंदबाजों की कुटाई कर ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली।
नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले ने मचाई तबाही
आंध्र प्रदेश के लिए खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पांच साल में अपने घरेलू क्रिकेट करियर का आगाज किया। जनवरी 2020 में ओंगोले में केरल के खिलाफ उन्होंने अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया और इसके बाद विस्फोटक प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई। इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने एक मैच में छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फरवरी 2024 में आंध्र प्रदेश और बिहार के बीच हुए मैच की। पटना के मॉइन उल हक क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
आंध्र प्रदेश को दिलाई जीत
टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश के कप्तान रिकी भुई ने पहले बल्लेबाजी के लिए बिहार को न्योता दिया, जिसके बाद उनकी पारी महज 182 रन पर सिमट गई। रघुवेंद्र प्रताप सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा नही छू सका। शर्मण निग्रोध ने 16 रन, बिपिन सौरभ ने 19 रन, वीर प्रताप सिंह ने 11 रन और हिमांशु सिंह ने 32 रनों का योगदान दिया। इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने गेंदबाजी करते हुए दो सफलताएं हासिल की।
प्लेयर ऑफ द मैच का जीता अवॉर्ड
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम ने 463 रन बनाने में कामयाब रही। नीतीश कुमार रेड्डी ने 186 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की अब तक की बेस्ट पारी खेली। उनके अलावा शेख राशिद ने 91 रन, उपरा गिरीनाथ ने 41 रन, करन शिंदे ने 33 रन और रिकी भुई ने 58 रन का योगदान दिया। इसके बाद बिहार की टीम 124 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई, जिसकी वजह से उसे 157 रन और एक पारी से हार झेलनी पड़ी। इस दौरान भी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के हाथ एक विकेट लगी। अपने प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
यहां देखिए स्कोरबोर्ड:
यह भी पढ़ें: रोहित या श्रेयस नहीं, ये खिलाड़ी है फाइनल जिताने का सबसे हीरो, पूरे टूर्नामेंट रहा था जीरो
यह भी पढ़ें: 1 हफ्ते में इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी नई जान, अब बन सकता है भारत का अगला कप्तान