ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए Gautam Gambhir ने बनाया प्लान, 21 साल के इस खिलाड़ी को करवाएंगे डेब्यू

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं। कंगारुओं को धूल चटाने के लिए गंभीर 21 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Nitish kumar reddy bgt

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) 22 नंबर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए दोनों टीमों ने अभी से तैयारियां करनी शुरु कर दी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर करने में लगे है।

 ऐसा माना जा रहा है कि जो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं, वही ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ रहेंगे। इसके अलावा गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी को पूरा करने के लिए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने करने के लिए 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी को बीजीटी के लिए टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है। 

 यह भी पढ़ेंः पुणे में ऐसा है Virat Kohli का रिकॉर्ड, लगा चुके हैं इतने शतक, खौफ में न्यूज़ीलैंड

Nitish Kumar Reddy को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

Nitish kumar reddy test debut

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेलेक्टर्स को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश है। इसके लिए मौजूदा समय में नीतीश कुमार रेड्डी सबसे बेहतर विकल्प हैं। ऐसे में गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता उनके नाम पर मुहर लगा सकते हैं।

Shardul Thakur से होगा मुकाबला

Shardul vs redddy

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसी बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल होना नीतीश के लिए आसान नहीं होगा। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी इस लिस्ट में नाम हैं। चोट के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है। रिपोर्ट की मानें तो शार्दुल भी पेस ऑलराउंडर के रोल में टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार है।

33 साल के शार्दुल ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भले ही वह पिछले काफी समय से टीम से बाहर हो लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 से उन्होंने अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं।

यहां देखें Border Gavaskar Trophy 2024-24 का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट 22-26 नवंबर: पर्थ स्टेडियम
  • दूसरा टेस्ट दिसंबर 6-10: एडिलेड ओवल
  • तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर: गाबा
  • चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर: एमसीजी
  • पांचवा टेस्ट 3-7 जनवरी: एससीजी

 यह भी पढ़ेंः IND vs NZ दूसरे टेस्ट से पहले KL Rahul पर गिरी गाज, टीम से हमेशा के लिए कर दिए गए बाहर

Gautam Gambhir Nitish Kumar Reddy border gavaskar trohpy 2024-25