इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले नितीश रेड्डी का लिया गया यो-यो टेस्ट, स्कोर देख सेलेक्टर्स ने भी पकड़ लिया माथा

Published - 15 Mar 2025, 08:56 AM

nitish kumar reddy

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) अपनी आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुडने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंजर्ड होने की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब वापिस के लिए युवा खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो चुके हैं। हाल ही में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, जिसमें उन्होंने लगभग 20 अंक हासिल किए हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी ने किया फिटनेस टेस्ट पास

Nitish Kumar Reddy

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबान कोलकाता का ईडन गार्डन्स बनने वाला है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझना पड़ा था। हालांकि, अब वह इससे पूरी तरह उभर चुके हैं।

इंग्लैंड सीरीज में हुए थे इंजर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। पहले मैच के बाद वह नेट्स प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। साइड स्ट्रेन की की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। वहीं, अब आईपीएल 2025 से पहले उन्होंने बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स’ में यो-यो टेस्ट दिया, जिसमें वह सफलतापूर्वक पास हो गए। इसमें उन्होंने 18.1 स्कोर किए हैं। इसी के साथ नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को अपनी फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से जुडने की मंजूरी भी मिल गई।

इस दिन होंगे SRH के कैंप में शामिल

गौरतलब है कि 16 फरवरी को नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप से जुड़ेगे। 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला खेलना है। 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस भिड़ंत के जरिए उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया। हालांकि, इसमें उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। फिर दूसरे मैच से पहले नेट्स प्रैक्टिस के दौरान उन्हें इंजरी से जूझना पड़ा और टीम से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के टीम इंडिया की तस्वीर हुई साफ़, रोहित (कप्तान), केएल, गिल, कोहली.....

यह भी पढ़ें: ईशान किशन का सपना साकार, तो सिराज-जायसवाल भी लौटे, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

Tagged:

team india Nitish Kumar Reddy Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.