ईशान किशन का सपना साकार, तो सिराज-जायसवाल भी लौटे, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
Published - 13 Mar 2025, 09:16 AM

Table of Contents
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ पहली वनडे सीरीज खेलनी है, जो अगस्त में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी के रोड मैप पर यह पहली सीरीज होगी। ऐसे में सभी का ध्यान वनडे सीरीज पर जरूर रहेगा। ऐसे में बीसीसीआई यहां किस तरह की टीम चुन सकता है। साथ ही कप्तान का ताज किसको डे सकती है। आइए आपको बताते हैं
Team India की कप्तानी संभाल सकते हैं शुभमन गिल!
दरअसल, रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वह यह जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। उनकी जगह किसी और को कप्तानी मिल सकती है। बीसीसीआई किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी दे सकता है, ऐसे में शुभमन गिल के कंधों पर यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। आपको बता दें कि वह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। यही वजह है कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, अब तक उन्होंने कभी वनडे में कप्तानी नहीं की है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें मौका देकर आजमा सकता है।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं वापसी
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ आराम मिल सकता है। इनके अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी फिलहाल टीम (Team India)से बाहर हैं। लेकिन बीसीसीआई ने तीनों को वापसी का मौका दिया है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर आजमाया जा सकता है। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई को स्पिनर के तौर पर आजमाया जा सकता है।
करुण नायर को मिलेगा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में करुण नायर को भी टीम इंडिया(Team India) में मौका मिल सकता है। मालूम हो कि करुण नायर इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में अपने रनों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 752 की औसत से रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि वह काफी शानदार हैं। इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें इंडिया में वापसी के रूप में मिल सकता है, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज उनके लिए वापसी का मैच हो सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, करुण नायर
डिस्क्लेमर - बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इसे बीसीसीआई ने वनडे सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही तैयार किया है।
ये भी पढ़िए : बुमराह-शमी की वजह से सिर्फ रणजी बॉलर बनकर रह गए ये 2 गेंदबाज, टीम इंडिया में नहीं मिल पा रहा डेब्यू
Tagged:
team india IND vs BAN india vs Bangladesh Champions Trophy