Team India: भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खेली और जीत हासिल की। इस ICC इवेंट के बाद भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे। क्योंकि अगला ICC इवेंट 2027 में वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। तब तक 27 वनडे मैच खेले जाने हैं। इस दौरान भारतीय टीम को कई टीमों के साथ सीरीज खेलनी है। इनमें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी शामिल है, जिसके साथ भारत ने घरेलू मैदान पर सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इंग्लिश टीम इस हार का बदला लेना चाहेगी। और BCCI किस तरह की टीम चुन सकती है। आइए आपको बताते हैं...
इंग्लैंड के खिलाफ Team India का कप्तान बन सकता है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/0Dq4JCRLLINgNyBA2emx.jpg)
FTP के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अगले साल जून में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम(Team India) इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वो वनडे और टी20 खेलेगी। लेकिन 2027 होने की वजह से फोकस वनडे सीरीज पर ज्यादा रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा को मिल सकती है। उम्मीद थी कि सीनियर च, चपरासी ट्रॉफी के बाद वह ऐसा करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए वह रिटायरमेंट के मूड में होंगे। उनके साथ शुभमन गिल को उपकप्तानी मिल सकती है।
श्रेयस अय्यर के अलावा इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और शमी भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे। ऐसे में पूरी संभावना है कि बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यहां पूरी ताकत वाली टीम भेजे। यानी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को हर हाल में मौका मिलेगा। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। मालूम हो कि जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (Team India) में बतौर ओपनर चुना गया है। लेकिन उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। अब उन्हें मौका मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
(टीम इंडिया) के खिलाफ वनडे सीरीज में अक्षर पटेल का भी चयन हो सकता है। इसके साथ ही नीतीश कुमार को भी मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है क्योंकि ये सभी भारत (Team India)के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया का दौरा मुश्किल है, इसलिए बीसीसीआई अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को ही मौका देगी।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग
डिस्क्लेमर- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह टीम बीसीसीआई टी20 सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है।
ये भी पढ़िए : अगर अब संन्यास नहीं लेगा ये बूढ़ा खिलाड़ी, तो टीम इंडिया में बनकर रह जाएगा सिर्फ बोझ