अगर अब संन्यास नहीं लेगा ये बूढ़ा खिलाड़ी, तो टीम इंडिया में बनकर रह जाएगा सिर्फ बोझ
Published - 13 Mar 2025, 09:15 AM

Table of Contents
Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद काफी उम्मीद थी कि कई खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह भविष्य में भी खेलते रहेंगे। इस दौरान एक सीनियर खिलाड़ी, जो टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाया। उसने भी संन्यास लेने से इनकार कर दिया। यह आने वाले समय के लिए टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है। संभावना है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय टीम पर बोझ बन सकता है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Team India में सिर्फ बोझ बनकर रह जाएगा यह खिलाड़ी
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा थी। लेकिन उन्होंने संन्यास लेने से इनकार कर दिया। उनके बारे में जो ताजा रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना चाहते हैं। एक प्रशंसक के तौर पर यह खबर खुशी देने वाली है। लेकिन टीम इंडिया (Team India)के लिहाज से देखा जाए तो ये खबर थोड़ी चिंताजनक है। क्योंकि बतौर बल्लेबाज रोहित का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में नहीं चला। इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
रोहित शर्मा ने नहीं लिया संन्यास
रोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म यही है। इसे देखते हुए उनका 2027 तक रन बनाना मुश्किल है। तब तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। ऐसे में उम्र के चलते उनका फिट रह पाना मुश्किल है। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने 6 की औसत से 31 रन बनाए थे। ये आंकड़ा बेहद खराब है। ऐसे में रोहित के लिए सही विकल्प चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया(Team India) से संन्यास लेना होता। साथ ही भारत को उनकी जगह युवा यशस्वी जायसवाल जैसे बेहतरीन ओपनर को ग्रूम करता जो बेहतरीन है।
रोहित ने सिर्फ़ एक मैच में किया कमाल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 180 रन बनाए और एक कैच भी लिया। हालांकि, फाइनल में उनकी 76 रनों की पारी सबसे अहम रही और वे टीम को ट्रॉफी जिताने में सफल रहे। लेकिन बाकी मैच में उन्होंने कुछ नहीं किया
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6...IPL में ऋषभ पंत का तूफानी शो, गेंद के धागे खोलते हुए सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 128 रन
Tagged:
team india 2027 ODI World Cup Rohit Sharma