भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला जमकर आग उगलता नजर आया। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ डाला। इसी के साथ नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।
नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली तूफ़ानी पारी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला है। इस बीच युवा भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी है। जहां पहली पारी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा, तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक जड़ तबाही मचा दी। उन्होंने 189 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 8 छक्के लगाए हैं। साल 2003 में वीरेंद्र सहवाद ने 6 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड कायम किया था। इस मामले में नीतीश कुमार रेड्डी ने मुरली विजय को भी पीछे छोड़ दिया है। 2014 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में छह छक्के लगाए थे।
नीतीश कुमार रेड्डी ने की गेल-वॉन की बराबरी
गौरतलब है कि नीतीश कुमार रेड्डी ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की भी बराबरी कर ली है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रमशः साल 2009 और 2002-03 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आठ छक्के जमाए थे। वहीं, अब अगर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) एक छक्का लगाने में सफल रहते हैं तो वह क्रिस गेल और माइकल वॉन से भी आगे निकल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: "मूर्ख है ये..." मेलबर्न टेस्ट में इस खिलाड़ी के आउट होने पर भड़के सुनील गावस्कर, खिलाड़ी को जमकर लताडा़