आईपीएल के पिछले कई सीजन से 8 टीम खेलती नजर आ रही है, इस टूर्नामेंट में टीम की संख्या अधिक होने के कारण रोमांच काफी बढ़ जाता है। इसी क्रम में आईपीएल के अगले सीजन यह रोमांच और अधिक बढ़ने वाला है, क्योंकि अगले साल से अब 8 नहीं बल्कि 9 टीम आईपीएल में खेलती नजर आ सकती है। जिसके बाद अब आईपीएल का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा।
अब आईपीएल में खेलेंगी 9 टीमें
आईपीएल का 13वां सीजन समाप्त होने के बाद ऐसी रिपोर्ट आ रही है की आईपीएल के अगले सीजन 9 टीम आईपीएल का प्रतिनिधित्व करती नजर आ सकती है। आईपीएल के अगले सीजन अहमदाबाद एक और फ्रेंचाईजी जुड़ सकती है। इस बारे में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि आईपीएल 2021 के लिए चर्चा सही समय पर होगी, आईपीएल में 9 वीं फ्रेंचाईजी जोड़ने का फैसला कोरोना वायरस के कारण हुए नुकसान के बाद वित्तीय संतुलन को बनाए के लिए उठाया जा सकता है।
9वीं टीम आने के बाद कैसा होगा आईपीएल
आईपीएल में फिलहाल मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब, राजस्थान, कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाईजी है। और सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलती है जिससे एक टीम आईपीएल में कुल 14-14 मैच खेलती है, अगर एक और टीम आईपीएल में आती है तो हो सकता है की टूर्नामेंट थोड़ा और लंबा हो जाए।
इसके अलावा टूर्नामेंट का प्लेऑफ भी और मुश्किल हो जाएगा क्योंकि अब तक 50% टीम का प्लेऑफ़ में पहुचना होता था, लेकिन 9वीं टीम के आने के बाद प्रतिस्पर्धा थोड़ी बढ़ जाएगी। आईपीएल के माउवई टीम के लिए अगले साल जनवरी में आईपीएल की नीलामी हो सकती है। आईपीएल के शुरुआती सीजन में खेली डेक्कन के मालिकाना हक वाली टीम नए शहर के नाम लेकर खेलती हुई नजर आ सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो वो शहर अहमदाबाद हो सकता है.
इससे पहले भी आईपीएल में खेल चुकी है ज्यादा टीमें
आईपीएल में इससे पहले भी 8 से ज्यादा टीम खेल चुकी थी, साल 2011 के दौरान 10 टीम आईपीएल का प्रतिनिधित्व कर चुकी है वहीं साल 2012 के दौरान 9 टीमें आईपीएल का हिस्सा थी। साल 2011 के दौरान कोच्चि टस्कर्स केरल और पुणे वारियर्स की टीम भी आईपीएल का हिस्सा थी, बाद में अगले साल कोच्चि टस्कर्स केरल बाहर हो गई, फिर 9 टीम बची और अगले साल पुणे वारियर्स भी बाहर हो गई।