आशीष नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बताया कैसे जीत सकते हैं आईपीएल 2021 का खिताब

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस सीजन का सफ़र खत्म हो गया. कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुँचने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई. ऐसे में अब आरसीबी की गलतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं एक समय आरसीबी के बोलिंग कोच रह चुके आशीष नेहरा ने टीम की गलतियों पर अपनी प्रकाश डाली.

आशीष नेहरा ने आरसीबी की गलतियों पर कहा?

Battled through pain barrier to keep bouncing back': VVS Laxman applauds Ashish Nehra for dealing with injuries

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज और आरसीबी के पूर्व बोलिंग कोच आशीष नेहरा वो खिलाड़ी है, जिसकी गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज ढीले पड़ जाते थे. उनकी रफ़्तार और अच्छी लेंथ के सामने किसी भी बल्लेबाज का देर तक टिकना ना मुमकिन ही नजर आता था. वहीं उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि

“टीम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर जरुरत से ज्यादा निर्भर है. टीम हर साल नीलामी में बहुत से बदलाव करती है. पूरी टीम इन्ही दो खिलाड़ियों के चारों तरफ घूमती है. किसी भी टीम के पास कम से कम पांच ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की भी यही समस्या है.”

आपको अच्छे खिलाड़ियों की जरुरत- नेहरा

Twitter schools Ashish Nehra for his 'Yorkers are overrated in T20s' comment

किसी भी टीम में अच्छे खिलाड़ियों की बहुत जरुरत होती है, लेकिन अगर वहीं खिलाड़ी किसी मैच में फ्लॉप हो जाते है तो उनके कई तरह के सवाल खड़े होते है. इस टीम कुछ और ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो टीम को आगे ले जाने में अच्छी भूमिका निभा सके. इस पर आशीष नेहरा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“आपके पास 4-5 खिलाड़ी इस तरह के होने चाहिए, जो टीम को जितवा सकें. आपको कम से कम 2-3 साल सेम खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए. वाशिंगटन सुंदर पिछले साल नहीं खेले, क्योंकि टीम ने मोइन अली को खिलाया. लेकिन बड़े मैदान पर वे आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर में पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन यहां बड़े मैदानों पर वह अच्छी गेंदबाजी कर पाए.”

नीलामी के दौरान टीम में हद से ज्यादा बदलाव करना गलत फैसला

MS Dhoni surprise? Ask Ashish Nehra - Telegraph India

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अगले साल टीम एरोन फिंच को बनाए रखती या रिलीज कर देती है. पिछले साल उनके पास शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस टीम का हिस्सा थे. जिसपर बोलते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि

“आखिर आप खिलाड़ी कहां से लाएंगे. हर नीलामी में आप पूरी टीम नहीं बदल सकते. आप 16-18 के दल में केवल 2 या 3 खिलाड़ी बदल सकते हैं. टीम को कम से कम तीन साल खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए, क्योंकि अच्छी टीम तैयार करना एक प्रक्रिया है.”