"मुझे ओपनिंग दो, मैं Chris Gayle का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा...", इस बल्लेबाज ने IPL में 175 से ज्यादा रन कूटने का किया दावा
"मुझे ओपनिंग दो, मैं Chris Gayle का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा...", इस बल्लेबाज ने IPL में 175 से ज्यादा रन कूटने का किया दावा

Chris Gayle: वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 2013 में 175 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. उन्होंने यह पारी पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. यह पारी टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. इस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

लेकिन हाल ही में एक बल्लेबाज ने क्रिस (Chris Gayle) कि ये पारी का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है. घमंड से भरे एक बल्लेबाज का कहना है कि अगर उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला तो वह यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि यह बल्लेबाज कौन है?

इस बल्लेबाज ने किया Chris Gayle का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा!

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में दुनिया भर के क्रिकेटर खेल रहे हैं. वहीं, कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन भी आईपीएल 2024 में एलएसजी के लिए खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा दिख रहा है.
  • इस बीच उन्होंने आईपीएल में अपने हमवतन खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) का 11 साल पहले बनाया रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है.
  • पूरन का कहना है कि अगर वह ओपनिंग करते हैं तो 175 का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकते हैं.

“अगर मैं पहली गेंद से बैटिंग करूं तो…” – निकोलस पूरन

  • स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए निकोलस पूरन ने मुस्कुराते हुए कहा- अगर मैं पहली गेंद से (सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए) बल्लेबाजी करूं तो क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं.
  • आपको बता   कि एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची. सबसे पहला नाम ‘द यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल का है
  • उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे के खिलाफ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए
  • अब तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच सका है. आपको बता दें कि गेल के बाद ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने साल 2008 में 73 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए थे.

निकोलस पूरन का आईपीएल प्रदर्शन

  • मौजूदा सीजन में निकोलस पूरन के प्रदर्शन की बात करें तो वह 74 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं.
  • उन्होंने 9 मैचों में 165 की स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं. अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो पूरन ने अब तक 71 मैच खेले हैं
  • जिसमें उनके बल्ले से 30.02 की औसत और 158.32 की स्ट्राइक रेट से 1561 रन बने हैं. इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:संजू-केएल बाहर, गिल और यश दयाल को मौका, जहीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम