IND vs NZ: जडेजा-पंत की मेहनत पर एजाज-फिलिप्स ने लगाई सेंध, 92 साल बाद भारत को घर में धूल चटाकर 3-0 से न्यूजीलैंड ने जीता सीरीज
Published - 03 Nov 2024, 07:38 AM | Updated - 03 Nov 2024, 07:42 AM

Table of Contents
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाकर 28 रन की लीड ही हासिल कर सकी। फिर कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर 147 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको टीम हासिल नहीं कर सकी और 121 रन बनाकर सिमट गई। वहीं 25 रन से इस सीरीज को 3-0 से न्यूजीलैंड ने जीतकर इतिहास रच दिया है।
डेरिल मिचेल-विल यंग ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड टीम का एक बार फिर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। विल यंग और डेरील मिचेल के अर्धशतक के बूते टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 71 रन और 82 रन निकले। अन्य कोई भी खिलाड़ी बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने मेहमान टीम पर कहर बरपाया। जबी मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। आकाश दीप ने एक सफलता हासिल की। वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट और रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके।
पहले दिन ढेर हुई भारतीय टीम
जवाब में पहले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की न्यूजीलैंड ने चार विकेट झटक दी। कीवी गेंदबाजों ने महज 15 मिनट में भारतीय टीम को ऐसी हालत में कर डाली। स्टंप्स होने तक टीम ने स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। दूसरे दिन ही दिन भारत की पारी 263 रन पर सिमट गई। ऋषभ पंत और शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर यह स्कोर हासिल किया। इस दौरान ऑनो के बीच चौथे विकेट के लिए 96 रन की बड़ी साझेदारी भी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 30 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 38 रन का योगदान दिया। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से 53 रन बनाए थे।
शुभमन-ऋषभ ने संभाला मोर्चा
शुभमन गिल ने 90 रन और ऋषभ पंत ने 60 रन बनाए। रोहित शर्मा 18 रन, विराट कोहली 4 रन, रवींद्र जडेजा 14 रन और रविचंद्रन अश्विन 4 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान खाता तक नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट हासिल कर एजाज पटेल भारतीय टीम के लिए काल साबित हुए। उनके अलावा मैट हेनरी, ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी के हाथ एक-एक विकेट लगी। दूसरे दिन टी ब्रेक से पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड ने दिन की समाप्ति तक भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा के सामने घुटने टेक दिए।
रवींद्र जडेजा के सामने कीवियों ने टेके घुटने
दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड टीम ने अपनी नौ विकेट खो दिए। रवींद्र जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी ने मेहमान टीम को खूब तंग किया, जिसके चलते वो 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाने में सफल रही। विल यंग के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 100 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उन्हें डेरील मिचले का साथ मिला।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। ड्वेन कॉनवे मे 22 रन, डेरील मिचेल ने 21 रन, ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन और मैट हेनरी ने 10 रन बनाए। टॉम लेथम 1 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र और टॉम ब्लंडल ने 4-4 रन की पारी खेली। ईश सोढ़ी और एजाज पटेल के बल्ले से 8-8 रन निकले। ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम 174 रन पर ढेर हो गई और भारत को 147 रन का लक्ष्य मिला।
न्यूजीलैंड के हाथ लगी शानदार जीत
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटकी। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट निकाले। आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। एजाज पटेल एक बार फिर अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। 29 रन के स्कोर पर ही आधी टीम पवेलीयन लौट गई। यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए। शुभमन गिल सरफराज खान, और विराट कोहली एक-एक रन ही बना सके।
एक बार फिर स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों की हालत हुई खराब
29 के स्कोर पर 5 विकेट गिर जाने के बाद ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की और 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अपना पूरा योगदान दिया। लेकिन इस दौरान उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका, जिसके चलते भारत के हाथों 25 रन से करारी शिकस्त लगी। एजाज पटेल ने टीम इंडिया की पारी 121 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उनके हाथ छह विकेट लगी। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने तीन विकेट निकाली। मैट हेनरी ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: IND A vs AUS: बॉल टेम्परिंग में फंसे Ishan Kishan, ऑस्ट्रेलिया में कराई थू-थू, अब झेलना पड़ेगा बैन!
Tagged:
IND vs NZ Ajaz Patel IND vs NZ 2024 Rohit Sharma