IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 4 दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही इंडिया ए को चौथे दिन इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इंडिया ए के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Team India के इन 3 खिलाड़ियों के भीतर अब नहीं बचा टेस्ट क्रिकेट का दम, आंकड़ों ने दिखा दी चौंकाने वाली सच्चाई
जाने कैसा रहा IND vs AUS मैच का हाल?
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच ये मुकाबला मकॉय में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (Teamm India) को 7 विकेट से शिकस्त दी। मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने इस मुकाबले को जीतने के लिए 225 रनों की लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान नाथन मैक्स्वीने अंत तक नाबाद रहे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 178 गेंदों का सामना कर 9 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। दूसरे छोर से उन्हें ब्यू वेब्स्टर का भी साथ मिला, जिन्होंने 117 गेंदों का सामना कर नाबाद 61 रन बनाए।
IND A vs AUS A: Sai Sudarshan और Devdutt Padikkal ने संभाली इंडिया ए का पारी
इंडिया ए की टीम इस मुकाबले की पहली पारी में 107 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। लेकिन दूसरी पारी में साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्क्ल ने अपनी टीम की वापसी कराई। ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 195 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए। दूसरी पारी में साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी हुई।
साई सुदर्शन ने इस मैच में 103 रनों की पारी खेली और देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए। इतना ही नहीं मुकेश कुमार ने भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और उन्होंने दोनों पारी में कुल 7 विकेट झटके। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
IND A vs AUS A: मैच के दौरान हुआ हंगामा, फिर 7 विकेट से भारत ने गंवाया मैच
इस मुकाबले के चौथे दिन मैदान के बीच अंपायर्स और इंडिया ए के खिलाफ जमकर बहस देखने को मिली। दरअसल अंपायर शॉन क्रेग ने चौथे दिन बॉल टेंपरिंग का हवाला देते हुए अचानक गेंद को बदल दिया। भारतीय खिलाड़ी इससे नाखुश दिखे और उन्होंने अंपायर के फैसले का जमकर विरोध किया।
ईशान किशन (Ishan Kishan) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अपंयार्स के साथ काफी देर बहस भी हुई। हालांकि इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला और आगे का मैच बदली हुई गेंद के साथ ही हुआ। इतना ही नहीं अंत में भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त का भी सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः 3 कारण क्यों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Sarfaraz Khan को चुनकर हुई गलती, शतक तो दूर 50 रन बनाना होगा मुश्किल