''बेइज्जती से बचा लिया'', Ravindra Jadeja ने 10 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की निकाली हेकड़ी, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बानखेड़े में तीसरा मैच खेला जा रहा है. बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों पारियों में लिए 5-5 विकेट. सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''बेइज्जती से बचा लिया'', Ravindra Jadeja ने 10 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की निकाली हेंकड़ी, सोशल मीाडिया पर फैंस ने किया खुशी का इजहार 

''बेइज्जती से बचा लिया'', Ravindra Jadeja ने 10 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की निकाली हेंकड़ी, सोशल मीाडिया पर फैंस ने किया खुशी का इजहार 

Ravindra Jadeja: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बानखेड़े में तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 174 रनों पर ही रोक दिया. जिसमें स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अहम योगदान दिया. उन्होंने अपनी फिरकी जा जादू दिखाते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. रविंद्र जडेजा ने पहली और दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आए और जड्डू की तारीफ में जमकर तारीफ की. 

Ravindra Jadeja  ने तीसरे टेस्ट में लिए 10 विकेट

Ravindra Jadeja  ने तीसरे टेस्ट में लिए 10 विकेट

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में अपनी शाख बचाने के इरादें से मैदान पर उतरी हैं. भारतीय गेंदबाजों ने अपना कान कर दिया है. तीसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को 147 रनों का लक्ष्य मिला है. जिसे भारत को किसी बिना परेशानी आसानी से हासिल कर लेना चाहिए. इंडिया इस टेस्ट को जीतने में सफल रहता है तो इस जीत का श्रेय बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को जाएगा.

जडेजा ने पहली पारी में 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं दूसरी पारी में अपना जलवा बरकरार रखते हुए 13.5 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें 55 रन खर्च कर 5 विरेट अपने नाम किए. रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम सोशल मीडिया पर फैंस ने सर जडेजा की तारीफ में जमकर कसीदें पढ़े. 

सोशल मीाडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ 

यह भी पढ़े: वानखेड़े में Shubman Gill का टूटा दिल, भगवान किसी दुश्मन खिलाड़ी के साथ भी ना करे ऐसा जुल्म
  

IND vs NZ ravindra jadeja