श्रीलंका के खिलाफ जारी दो मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड टीम (SL vs NZ) ने श्रृंखला ड्रॉ पर खत्म की। 10 नवंबर को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम को मिली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कीवी टीम की पारी 108 रन पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम मात्र 103 रन पर ढेर हो गई और तीन रन से हार झेली।
वानिंदु हसरंगा की गेंदबाजी बनी कीवी टीम के लिए काल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (SL vs NZ)की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दस ओवर पूरे होने से पहले ही आधे से ज्यादा टीम पवेलीयन लौट गई। सलामी बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को नुवान तुशारा ने गोल्डन डक आउट किया। मार्क चैपमैन 2 रन, ग्लेन फिलिप्स 4 रन और मिचेल ही 3 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। जहां एक छोर पर टीम नियमित अंतराल पर अपनी विकेट खो रही थी, तो वहीं दूसरी ओर विल यंग ने पारी को संभालने की कोशिश की। इसके बावजूद वह 32 गेंदों में 30 रन बना पाए और वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कुसल मेंडिस के हाथों आउट हुए।
108 रन पर ढेर हुई न्यूजीलैंड टीम
वानिंदु हसरंगा की गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड टीम (SL vs NZ) पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल ही और विल यंग का विकेट उनके नाम रहा। उनके अलावा मतीशा पतिराना ने भी गेंदबाजी में जलवा बिखेरा। उन्होंने तीन विकेट सफलताएं हासिल की। नुवान तुशारा ने दो और महीश तीक्षणा ने एक विकेट निकाली। विल यंग टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मिचेल सैंटनर ने 19 रन और जोश क्लार्कसन ने 24 रन का योगदान दिया।
लॉकी फ़र्ग्युसन ने बिखेरा अपना जलवा
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई श्रीलंका टीम (SL vs NZ) को सलामी बल्लेबाज पतुम निसंका ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 51 गेंदों में छह चौके जड़ते हुए 52 रन बनाए। हालांकि, उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका और श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। भानुका राजपक्षा ने 15 रन और महीश तीक्षणा ने 14 रन की पारी खेली। अन्य सब बल्लेबाज दस रन का आंकड़ा बनाने से पहले ही आउट हो गए। कीवी गेंदबाज ने लॉकी फ़र्ग्युसन ने तीन विकेट हैट्रिक लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।
कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका का विकेट उनके नाम रहा। ग्लेन फिलिप्स ने तीन विकेट झटकी, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट लिए। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से श्रीलंका की ओर से किसी भी बल्लेबाज के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी, जिसके चलते टीम की पारी 103 रन पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें: मैदान से ज्यादा अस्पताल में रहते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हर दूसरे मैच में हो जाते हैं चोटिल
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट को पाकिस्तान भेजने का रिस्क नहीं लेगी BCCI, चैंपियंस ट्रॉफी में ये 18 खिलाड़ी गाड़ेंगे झंडा