मैदान से ज्यादा अस्पताल में रहते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हर दूसरे मैच में हो जाते हैं चोटिल

Team India: टीम इंडिया में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा चोट का शिकार होते हैं। इस वजह से इन खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना पानी भी मुश्किल हो जाती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
injuries

Team India: भारतीय क्रिकेटर्स पूरे साल क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहते हैं। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली जा रही है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज भी हो जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी तो ऐसे तो पूरे साल तीनो फॉर्मेट में अपना दम दिखाते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लगातार क्रिकेट खेलकर चोट का शिकार हो जाते हैं। आज हम आपको भारतीय टीम के 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें बात-बात पर चोटिल होने की आदत सी हो गई है।

हर दूसरे मैच में चोटिल हो जाते हैं ये 3 खिलाड़ी 

1.दीपक चाहर

chahar

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपक चाहर (Deepak Chahar) का है। आईपीएल (IPL) से खुद को लाइमलाइट में लाने वाले दीपक चाहर को एक समय वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का अगला सुपर स्टार माना जा रहा था। उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू करके अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी किया, लेकिन चोट के चलते उनका टीम से अंदर-बाहर होना चलता रहा। वह चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सारे मुकाबले नहीं खेल पाए थे। अब स्थिती ऐसी हो गई है कि उनके लिए टीम में वापसी कर पाना भी मुश्किल हो गया है। चाहर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल दिसंबर के महीने में खेला था।

2.मोहम्मद शमी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाज उनके कंधों पर भारतीय टीम के पेस अटैक की जिम्मेदारी है। लेकिन पिछले कुछ समय से चोट की समस्या ने उन्हें काफी परेशान किया है। 2023 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें टखने में चोट लगी थी। उसके बाद से ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं। इंजरी के चलते शमी को टी20 वर्ल्ड कप भी मिस करना पड़ गया था।

3.मयंक यादव

युवा स्टार पेसर मयंक यादव (Mayank Yadav) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट से अपना डेब्यू किया था। हालांकि इस गेंदबाज की चर्चा पिछले कई सालों से हो रही थी। अगर चोट की समस्या बीच में नहीं आती तो मयंक को पहले ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल जाता। वह बार-बार चोट का शिकार हो जाते हैं। बांग्लादेश सीरीज के बाद उनके साथ फिर यही समस्या देखने को मिली। चोटिल होने के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भी नहीं चुना गया।

यह भी पढ़ेंः ग्लेन मैक्सवेल को IPL 2025 ऑक्शन में नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, बूढ़ा दोस्त बनेगा करोड़पति, 15 करोड़ की रकम मिलना तय

team india